NARAYANPUR – अबुझमाड़िया बुम गोटुल नगुरकोट (नारायणपुर) में अबुझमाड़िया समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री राजूराम वड़दा एवं कार्यकारिणी सदस्यों का तीन वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने के कारण आज नवीन अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति अबुझमाड़िया समाज अध्यक्ष- श्री रामजी ध्रुव, उपाध्यक्ष- श्री दसरु उसेंडी,*सचिव-* श्री विष्णु वड्डे,*सह सचिव-* श्री दशरु नुरेटी, *कोषाध्यक्ष-* श्री रंजीत उसेंडी *सह कोषाध्यक्ष-* सुश्री सुनीता उसेंडी, *प्रवक्ता-* सुश्री सुकमा वड्डे, श्री भुवेन्द्र नेताम, श्री उमेश कर्मा *सलाहकार-* श्री महेन्द्र उसेंडी, श्री सुनिल उसेंडी, श्री सोनूराम नेताम, श्री रामसिंह वड़दा, श्रीमती रजनी गोटा, श्रीमती रानो पोटाई, श्री चंद्रेश नुरेटी, श्री मुंची उइके, श्रीमती सरस्वती उसेंडी *संरक्षक-* श्री मसिया नुरेटी ,श्री सुक्कू नुरेटी, श्री मंगड़ू नुरेटी श्री सोमारु राम कर्मा एवं *कार्यकारिणी सदस्य-* श्री जयलाल नुरेटी, श्री रानू राम कुमेटी, श्री मनीराम वड्डे, श्री दिलीप मंडावी, श्री मंगल राम सलाम, श्री डुंगा राम गोटा, श्री सुकलू राम वड्डे, श्री कमलेश कर्मा, श्री लालसू वड्डे,श्रीमती सोनाय नेताम, श्रीमती सोमारी पल्लो, श्रीमती महेश्वरी कोवाची, श्रीमती मालती नुरेटी, श्रीमती बेदवती मंडावी को मनोनित किया गया। अबुझमाड़िया समाज के वरिष्ठ सदस्य सलाहकार श्री भावेश नेताम, कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री फागू राम नुरेटी के द्वारा नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अबुझमाड़िया समाज के महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व सदस्य एवं गणमान्य महिला एवं पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।