बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम
NARAYANPUR – शा० बालक बुनियादी आदर्श विद्यालय गरांजी नारायणपुर में जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम जिला कलेक्टर महोदय श्री अजीत बसंत के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रविकांत ध्रुवे महिला एवं बाल विकास विभाग के मागदर्शन में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती श्यामवती नेताम अध्यक्ष जिला पंचायत नारायणपुर विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनीता मांझी अध्यक्ष नगरपालिका परिषद जिला, विशिष्ट अतिथि श्री रवि देवांगन अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति शा० बालक बुनियादी आदर्श विद्यालय गरांजी नारायणपुर व श्री दीपक गाँधी तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री एच.एल. साहु प्राचार्य शा० बालक बुनियादी आदर्श विद्यालय गराजी नारायणपुर एवं अन्य अतिथि श्री रामलाल देवांगन प्राचार्य शा० बालिका बुनियादी आदर्श विद्यालय गराजी नारायणपुर, श्रीमती सुनीता कवडो अधीक्षिका, श्रीमती किरण नैलवाल चतुर्वेदी, संरक्षण अधिकारी श्री हितेन्द्र बघेल अधीक्षक, श्री सनातन मेरसा विधीक सह परिवीक्षा अधिकारी साथ ही अन्य शालाओं से उपस्थित शिक्षक / शिक्षिकाए एवं लगभग 275 बालक-बालिकाओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जैसे:- नाटक, निबंध, वाद-विवाद भाषण के माध्यम से “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के उददेश्य को सार्थक किया गया एवं रैली के माध्यम से बेटियों को बचाने पढ़ाने एवं भ्रूण हत्या जैसे अपराध को रोकने हेतु जन-जन तक जागरूकता पहुंचाया गया। साथ ही उपस्थित जनों द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के लिए शपथ ग्रहण किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि बेटियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव ना हो और गांव-गांव जाकर सभी जागरूकता का प्रसार करें ताकि बेटियां भी कदम से कदम मिलाकर साथ चल सके, और देश को गौरवान्वित कर सकें।
उक्त कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रीना मण्डल अधापिका शा० बालक बुनियादी आदर्श विद्यालय गराजी नारायणपुर द्वार किया गय एवं नोडल अधिकारी सुश्री सरिता वंजारी (महिला एवं बाल विकास विभाग जिला नारायणपुर) द्वार समस्त स्टफ के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया ।