अबूझमाड़ के रायनार में कल शाम लगभग 6 बजे एक व्यक्ति की निर्मम हत्या हुई है।
हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है मिली जानकारी के अनुसार रायनार गांव में कल एक परिवार के घर में छट्टी (नामकरण) कार्यक्रम चल रहा था। कहा गांव वालो के अलावा और भी लोग आए थे ।
मृतक भोला उर्फ़ बोलो मण्डावी पिता स्व. सेतु मंडावी उम्र 49 वर्ष जाति गोंड निवासी. डोडेरपारा रायनार थाना ओरछा का रहने वाला था।
कैसे दिया अंजाम
कुल्हाड़ी से सिर व सिने में दो वार किया गया, घटना कल शाम 6:00 बजे की है। मृतक अपने घर के पास ही दूसरे घर में गया हुआ था।जिस घर में घटना हुई उस घर में कोई नहीं था घरवाले सभी बच्चे के नामकरण के लिए दूसरे घर में गये हुए थे। पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है,
कहा अंजाम दिया
भादूराम कचलाम के घर में मारा गया उस वक्त उस घर में एक लड़की मौजूद थीं । उसी ने ग्रामीणों को घटना की सूचना दी अब तक कातिल अज्ञात हैं।
पुलिस द्वारा ग्रामीण के खूनी को पता साजी की जा रही हैं।