जवाहर नवोदय विद्यालय में समस्याओं का अंबार
नारायणपुर – जिला में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में समस्याओं का अंबार है, विद्यालय में शिक्षक नहीं होने के कारण कक्षा 9वी से 12वी तक के छात्र-छात्राओं का अब तक पढ़ाई शुरू नहीं हुआ है। 11वी और 12वी का आज फस्ट यूनिट टेस्ट होना था लेकिन पढ़ाई शुरू नही होने से आज यूनिट टेस्ट नहीं हो सका, विद्यालय में विद्युत कनेक्शन हैं पर आधा अधूरा हैं अब तक विद्यालय के आधे से ज्यादा रूम में बिजली नहीं पहुंचा न ही पंखा लगा है । साफ पानी की व्यवस्था नहीं और शौचालय भी अधूरा हैं।
विद्यालय में पूरा बिजली कनेक्शन नहीं है, बारिश के मौसम में रोशनी कम होने के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई में दिक्कत होती है। एक बड़ी समस्येा यह भी है कि बराबर में घना जंगल होने के कारण विद्यालय में जहरीला साप बिच्छू अक्सर दिखाई देता हैं ।
बच्चे इसी जंगल के पास खेलते और रहते हैं।
मिड डे मील में भी यही हाल हैं, खाना का क्वालिटी को लेकर बच्चे कर रहे हैं शिकायत एक ही सब्जी ज्यादातर खिलाया जाता है जिसमें बैगन की मात्रा ज्यादा रहती है ,बच्चे सुबह का नाश्ता मुर्रा लाई पोहा और फ्राई चावल से परेशान है ।
विद्यालय में अब तक इंटरनेट कनेक्शन नहीं करवाया गया है नेट कनेक्शन नहीं होने से बच्चों को स्मार्ट क्लास भी नहीं लिया गया है और बच्चों का फॉर्म एडमिशन अभी चालू है नेट कनेक्शन नहीं होने से हो रही है बड़ी समस्या।
प्रिंसिपल संजय मण्डल बच्चों को देता है पुलिस की धमकी
नारायणपुर जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि समस्या को प्रिंसिपल को बताने पर प्रिंसिपल बच्चों को धमकी देता है कहता है पुलिस का अधिकारी मेरे अच्छे दोस्त हैं तुमको जेल डलवा दूंगा ज्यादा फालतू बात मत करना इस प्रकार का धमकी प्रिंसिपल बच्चों को देकर डराता है ताकि बच्चे अपनी समस्या किसी के सामने ना बताएं।
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के बाद भी पीटीसी में अनुसूचित जाति और जनजाति के सदस्य पालको को नहीं रखा गया है।
बच्चों का यह भी है शिकायत बच्चों से करवाता है प्रिंसिपल मजदूरी नारायणपुर एजुकेशन हब गरंजी से जब शुबगांव जवाहर नवोदय विद्यालय शिफ्ट हुआ उस वक्त प्रिंसिपल ने बच्चों से फर्नीचर और सामान ढुलाई करवाया था। नवोदय विद्यालय जब नया था उस वक्त विद्यालय में सीमेंट के टेस्ट जमे हुए थे जिसको बच्चों से साफ सफाई करवाया गया था।
बच्चों ने किया विधायक चंदन से मुलाकात और बताई समस्या
जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने आज पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में क्षेत्रीय विधायक चंदन कश्यप से मुलाकात कर अपनी समस्या को बताया विधायक चंदन कश्यप ने बच्चों की बात को गंभीरता से सुन कर फोन के माध्यम से कलेक्टर अजीत बसंत को इसकी जानकारी देकर बच्चों की शिकायत को बताया गया फोन के माध्यम से कलेक्टर साहब ने कल मंगलवार को जाकर जांच करने की बात कही है।