header ads
नई दिल्लीसामान्य ज्ञान

दंडकारण्य : टाइटैनिक देखने गए पांच लोगों की मौत

टाइटैनिक देखने गए पांच लोगों की मौत

टाइटन पनडुब्बी में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है. यह पनडुब्बी उत्तरी अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक के मलबे को दिखाने निकली थी.

 

टाइटन पनडुब्बी में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है. यह पनडुब्बी उत्तरी अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक के मलबे को दिखाने निकली थी.

अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने गुरुवार को कहा ऐसा लगता है कि पनडुब्बी समुद्र की गहराई में “विनाशकारी विस्फोट” का शिकार हो गई.

 

चार दिन पहले लापता हुई इस पनडुब्बी को खोजने के लिए कई देश सर्च ऑपरेशन और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे थे. अमेरिकी कोस्ट गार्ड के रियर एडमिरल जॉन मॉगर ने पत्रकारों से कहा कि विश्लेषण से पता चला कि टाइटैनिक के अगले भाग से 1,600 फीट (500 मीटर) दूर समुद्र तल पर पनडुब्बी का मलबा मिला है. मॉगर ने कहा, “टाइटैनिक के अवशेषों के पास मिला मलबा पनडुब्बी में हुए विस्फोट से मेल खाता है.”

 

पांचवें दिन भी नहीं मिली पनडुब्बी

रियर एडमिरल मॉगर ने कहा, “अमेरिकी तटरक्षक बल और पूरे संयुक्त कमान की ओर से मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.”

मरने वाले कौन थे

टाइटैनिक की सैर कराने निकली पनडुब्बी में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें चार पर्यटक थे और एक पायलट था. इस पनडुब्बी में पाकिस्तानी मूल के अरबपति कारोबारी शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद, ब्रिटेन के अरबपति कारोबारी हामिश हार्डिंग, फ्रांसीसी सबमरीन ऑपरेटर जिन्हें “मिस्टर टाइटैनिक” के नाम से भी जाना जाता है और इस एडवेंचर ट्रिप का प्रबंधन करने वाली कंपनी के सीईओ स्टॉकटन रश भी शामिल थे.

 

 

 

 

 

 

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!