NEET Result: गांव की बेटी ने पहले प्रयास में नीट की परीक्षा में पाई सफलता, हासिल किए 601 अंक
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2023 के परिणाम जारी कर दिए हैं। C.G के मुंगेली जिले में शिक्षक की बेटी ने पहले प्रयास में नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है।
मुंगेली जिले में शिक्षक की बेटी ने पहले प्रयास में नीट परीक्षा पास करके जिले का नाम रोशन किया। राजपुर पंचायत के सनकपाट गांव की अशोक सोनवानी और शैलबाला सोनवानी की बेटी अस्मिता सोनवानी ने पूरे जिले का नाम रौशन किया है।
आकाश इंस्टिट्यूट बिलासपुर के तहत नीट की तैयारी की। पहले प्रयास में 720 में 601 अंक प्राप्त करके परीक्षा पास करके अपने जिले का गौरव स्थापित कर दिया।
अपनी सफलता का श्रेय माता पिता को देते हुए कहा इनके अथक प्रयासों से स्वास्थ्य सेवा में जाने का मौका मिला। एक साल की काउंसिलिंग से पहले माता पिता के मार्गदर्शन में शिक्षा ग्रहण की, काफी संख्या में लोगों ने अस्मिता को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।