header ads
छत्तीसगढ़नारायणपुरशिक्षा

Narayanpur : चंदन कश्यप ने एडुकेशन हब गरांजी मे परीयना कोचिंग सेंटर के कक्षाओं का किया शुभारंभ 100 बच्चों के लिए निःशुल्क आवासीय कोचिंग की व्यवस्था

छात्र अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करने के लिए उत्सुकता रखें - श्री चंदन कश्यप

चंदन कश्यप ने एडुकेशन हब गरांजी मे परीयना कोचिंग सेंटर के कक्षाओं का किया शुभारंभ

100 बच्चों के लिए निःशुल्क आवासीय कोचिंग की व्यवस्था

छात्र अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करने के लिए उत्सुकता रखें – श्री चंदन कश्यप

सामाजिक एवं सांस्कृतिक पृश्ठ भूमि पर गर्व करते हुए आत्मविश्वास बनाए रखें – कलेक्टर

नारायणपुर, 16 जून 2023 – छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक नारायणपुर श्री चंदन कश्यप ने आज यहां नारायणपुर के एडुकेशन हब गरांजी मे परीयना कोचिंग संेटर के कक्षाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विधायक श्री चंदन कश्यप ने कहा कि बच्चें अपने परिश्रम से अपने लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करें। इसके लिए ढृढ़ निश्चय एवं पूरी प्रतिबध्ता से अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए उड़ान भरना है और प्रयास कर अपने सपनों को साकार करना है। इस कार्य में यहां के शिक्षक देश और राज्य के अन्य बच्चों की भांति प्रतिस्पर्धी एवं प्रतियोगिता में सफल बनाने के लिए प्रयास करेंगे। उन्होने छात्रों से कहा कि वें अपने मन में अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करने के लिए उत्सुकता रखें और उसे ग्रहण करने की क्षमता बनाएं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबत्ती नेताम, उपाध्यक्ष श्री देवेनाथ उसेण्डी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री पंडीराम वड्डे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनिता मांझी, कलेक्टर श्री अजीत वसन्त, पुलिस अधीक्षक श्री पुश्कर शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव विशेश रूप से उपस्थित थे।


विधायक श्री चंदन कश्यप ने कहा कि छात्रों को अपने परिश्रम से अधिक अंक हासिल करने हैं ताकि प्रतिस्पार्धा में सफल हो सके। इसके लिए वें अपने छोटे छोटे ग्रुप्स बनाएं, किसी विशय पर परिचर्चा-चर्चा करें और अपना ज्ञान वर्धन करते रहे। उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा पहली से बारहवीं तक के कक्षाओ के छात्राओं को विविध योजनाओ से लाभांवित किया जा रहा है। इसके तहत् स्वामी आत्मानंद विद्यालय स्थापित किये गये है। उन्होने छात्रों को अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि वें अपने भविश्य के उड़ान के लिए आगे बढ़े। प्रशासन द्वारा आगामी दो वर्शो तक निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। इसका लाभ उठाकर अपना भविश्य सवारें। उन्होने जिला प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजीत वसन्त ने कहा कि यहां जिले के विभिन्न विद्यालयों के 100 टॉपर बच्चों के लिए आवासीय कोचिंग की व्यवस्था की गई है। डीएमएफ राशि से इस क्षेत्र में सर्वोच्च प्राथमिकता को ध्यान मे रख कर इस कोचिंग सेंटर का संचालन कर लक्ष्य हासिल करने का प्रयास किया गया है। उन्होने छा़त्रों से कहा कि यहां मेडिकल एवं इंजिनियरिंग के लिए कोचिंग पाने वाले छात्रों पर समाज एवं परिवार की नजर रहेगी और उनसे अधिक बेहतर परिणाम की अपेक्षा रहेगी। छात्र अपने पहले की भांति अपनी पूरी जोश एवं उर्जा के साथ आगे बढ़े। उन्होने कहा कि एक अच्छे कोचिंग संस्थान मे जो सुविधाएं रहती हैं उन सारी सुविधाओ को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने छात्रों का आवाहन करते हुए कहा कि उन्हे अपने सामाजिक एवं सांस्कृतिक पृश्ठ भूमि पर गर्व होना चाहिए और अपना आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए। उन्होने कहा कि इस कोचिंग संस्थान से आल इंण्डिया स्तर की परीक्षा की तैयारी करनी है और अपने परीक्षा परिणाम से जिले और प्रदेश का नाम रोशन करना है। इस अवसर पर श्रीमती श्यामबत्ती नेताम, श्रीमती सुनिता मांझी, श्री देवनाथ उसेण्डी, श्री पंडीराम वड्डे, पुलिस अधीक्षक श्री पुश्कर शर्मा, सीईओ श्री देवेश कुमार ध्रुव और जेपी देवांगन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और बच्चों को प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि जिले के छात्रों को मेडिकल एवं इंजिनियरिंग के क्षेत्र में अपना भविश्य सवारने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोचिंग सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

नारायणपुर के एजुकेशन हब गरांजी मे जिले के 10वीं टॉपर ऐसे 100 बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। ये बच्चे 11वीं एवं 12वीं के पढ़ाई के साथ साथ इंजिनियरिंग एवं मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करने हेतु कोचिंग भी हासिल करेंगे। इसके लिए जिला खनिज न्यास संस्थान एवं स्कूल शिक्षा विभाग के सौजन्य से यह निःशुल्क आवासीय कोचिंग व्यवस्था जिले के बच्चों के लिए की गई है। इस कोचिंग सेंटर मे देश के अच्छे कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों द्वारा कोचिंग देने की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था आगामी 2 वर्षों के लिए की गई है। इस कोचिंग सेंटर में छात्रों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कोचिंग आने वाले बच्चों के लिए सुबह जागने से लेकर रात्रि सोने तक टाईम टेबल निर्धरित होगा। 10वीं कक्षा की 2 छात्राओं मानहारिका ध्रुव एवं मीनाक्षी राना ने बताया कि जिला प्रशासन की यह अच्छी पहल है। हम जैसे छात्रों को 10वीं कक्षा के बाद आगे प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए हमें लाभ मिलेगा और मार्गदर्शन मिलेगा। हम इस निःशुल्क कोचिंग सुविधा का लाभ उठाकर भविष्य में इंजीनियर और डॉक्टर बन सकेंगे।
इस अवसर पर विधायक श्री चंदन कश्यप ने कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं से बातचीत की और उन्हे यहां उपलब्ध कराई गई सुविधाओ का अधिकाधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने यहां की गई व्यवस्थाओ का अवलोकन किया। छात्रों के क्लास रूम, किचन, मेस, बेडरूम सहित अन्य कक्षों को देखा और संतोश व्यक्त किया। उन्होने छात्रों से कहा कि यहां वे आगामी 2 वर्शो तक रह कर अपने लक्ष्य को हासिल करें। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि श्री अमीत भद्र, श्री संजय राय, श्री रवि देवांगन, विजय सलाम, जयबत्ती सलाम, दीपक गांधी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र झा, डीएमसी श्री भवानी सिंह रेड्डी, जिला परियोजना अधिकारी श्री महेन्द्र देहारी, श्री उमेश रावत सहित अन्य अधिकारी एवं छात्रगण उपस्थित थे।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!