हरियाणा को हराकर ओडिशा फाइनल में
राजमाता जीजाबाई सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में शनिवार को खेला गया दूसरा सेमीफाइनल में ओडिशा 2-0 से हरियाणा को हराकर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। खेल के 10 मिनट पर ओडिशा टीम की कप्तान प्यारी खाखा बेहतरीन गोल से टीम 1-0 की बढ़त हासिल कर खेलने लगे।
हरियाणा के ओर से भी लगातार गोल करने की कोशिश किया गया और हाफ टीम तक 1-0 रहा। द्वितीय हाफ के 88 मिनट पर प्यारी खाखा ने फ्री किक से और एक गोल करने में सफल रही और इसके साथ ही ओडिशा 2-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
आपको बता दें कि हरियाणा टीम पिछले साल की रनर रही और मणिपुर विनर थी। इस साल फिर मणिपुर और ओडिशा के बीच 23 दिसंबर दोपहर 2 बजे रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के मैदान में फाइनल मुकाबला होगी। आश्रम के सचिव स्वामीजी ने सभी खेल प्रेमियों को फाइनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है।