नारायणपुर -भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद से सक्रिय युवा पार्षद जैकी कश्यप को हटाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नारायणपुर जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष लालू कोर्राम ने कहा कि भाजपा में नए आदिवासी नेतृत्व के लिए कोई जगह नहीं है।
हालांकि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है लेकिन यह आदिवासीयों के प्रति उनकी कुंठित मानसिकता को भी दर्शाता है।बड़े दरख्तों के साए में छोटे पौधे पनप नहीं सकते इसलिए उन्हें हटना ही पड़ता है।विगत दिनों नारायणपुर में हुए अप्रत्याशित घटनाक्रम में नारायणपुर जिला भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष रूप साय सलाम की गिरफ्तारी हुई जिसके जमानत को लेकर भाजपा के नेतृत्व कर्ताओं द्वारा बरती जा रही उदासीनता समझ से परे है।उपरोक्त दोनों मुद्दों में आदिवासी समाज की अनदेखी से कई सवाल पैदा होते हैं ऐसा लगता है मानो नारायणपुर विधानसभा के वरिष्ठ नेतृत्व कर्ता अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर सशंकित है ,तभी नारायणपुर जिले से भाजपा में नये नेतृत्व कर्ताओं को स्थापित होने से वंचित किया जा रहा है एवं महत्वपूर्ण पदो पर आदिवासी समाज की अनदेखी की जा रही है।