नक्सलियों ने पोकलेन मशीन और ट्रक में की आगजनी चेतावनी भरा पत्र किए जारी
नारायणपुर :- जिले के ओरछा विकासखंड के ग्राम बेचा में बीती रात नक्सलियों एक बार फिर उत्पाद मचाया है। अबूझमाड़ के ग्राम बेचा में नक्सलियों ने तालाब निर्माण कार्य में लगी एक पोकलेन मशीन और ट्रक को आग लगा दिया है।
जिससे पोकलेन का मशीन हिस्सा एवं ट्रक पूरी तरह जल कर खाक हो गया है। जिसके बाद नक्सलियों ने दो लोगो को जमीन खब्जाने का आरोप लगाया है और जमीन छोड़ने की चेतावनी भरा पत्र जारी किए है, इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
नक्सलियों के कुतुल एरिया जनताना सरकार ने चेतावनी भरा पत्र किया जारी जिसमे लिखा।