NARAYANPUR: पंचायत सचिवों के समर्थन मे ग्राम सभा का बहिष्कार: बिसेलराम नाग
नारायणपुर – जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री बिसेलराम नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आंदोलनरत सचिवों के समर्थन में 14 अप्रैल 2023 से होने वाली ग्राम सभा का पुर्णतः बहिष्कार करते हुए बताया कि 14 अप्रैल 2023 से प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर ग्राम सभा का अयोजन कर ग्राम पंचायतों में वार्षिक कार्ययोजना जिसमे केन्द्र शासन एवं राज्य शासन के महत्वपुर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन एवं हितग्राहीयों का चयन किया जाता है ।
वर्तमान में छ०ग० प्रदेश के ग्राम पंचायत सचिव विगत 16/3/2023 से एक सुत्रीय मांग परिविक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण को लेकर काम बंद कलम बंद हड़ताल पर है जिला सरपंच संघ सचिवों के मांगो का पूर्ण समर्थन करता है । 14/4/2023 से होने वाले ग्राम सभा का बहिष्कार करता है । जब तक सचिवों के मांग पर शासन कोई ठोस विचार नहीं करती तब तक हम ग्राम सभा बैठक नहीं करेगें । शासन की महत्वपुर्ण योजनाओ का प्रचार प्रसार पंचायत सचिव एवं सरपंच के द्वारा गांव गरीब मजदूरो तक योजनाओं का अन्तिम व्यक्ति तक पहूचाने का अहम भूमिका निभाते है ।