आप कार्यकर्ताओं को जबरन नक्सली केस में फंसाने की साजिश आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार को रोकने की साजिश मे टीआई को किसने दिया छूट- नरेन्द्र नाग अध्यक्ष आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर
आप कार्यकर्ताओं को जबरन नक्सली केस में फंसाने की साजिश आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार को रोकने की साजिश मे टीआई को किसने दिया छूट- नरेन्द्र नाग अध्यक्ष आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर
नारायणपुर- आम आदमी पार्टी नारायणपुर के जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने आज कोंडागांव एसपी को ज्ञापन सौंपा। आप जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाग ने मीडिया से चर्चा में बताया कि बयानार के थाना प्रभारी रमेश शोरी द्वारा आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की नियत से वहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं को फर्जी नक्सली केस में फंसाने की साजिश रची जा रही है। ज्ञात हो बयानार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चेरंग में विगत दिनों मोबाइल टावर को नक्सलियों ने जला दिया था,जिसके बाद थाना प्रभारी ने आसपास के गांव वालों को बयान लेने के नाम पर बुलवाया था और अब दबावपूर्वक सरपंच व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि मैंने टीआई रमेश शोरी से इस संबंध में बात की,जिस पर टीआई ने मुझसे धमकी भरे लहजे में बात की,उन्होंने मुझसे कहा कि आपके पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ही टावर में आग लगाया है।साइबर सेल द्वारा मुझे उनके नाम प्राप्त हुए हैं और मैं कार्यवाही करने को बाध्य हूँ। इस पर मैंने कहा कि जिसने भी इस तरह का कृत्य किया है, उन पर कार्रवाई करिए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाईये,लेकिन आप आम आदमी पार्टी को बदनाम मत करिए। किसी व्यक्ति विशेष द्वारा टावर में आग लगाए जाने को लेकर थाना प्रभारी द्वारा आम आदमी पार्टी को बदनाम किया जा रहा है।
मुझे लगता है, कि कांग्रेस सरकार के दबाव में और आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार को देखकर किसी बड़े नेता के दबाव में थाना प्रभारी ऐसा कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी द्वारा सौंपे गए इस ज्ञापन में कहा गया है,कि यदि पुलिस प्रशासन द्वारा इस तरह के कृत्य बंद नहीं किए गए और हमारे पार्टी के लोगों को सजिशपूर्वक गंभीर केस में फंसाने की साजिश बंद नहीं की गई,तो आम आदमी पार्टी विधानसभा नारायणपुर इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगी और बेवजह परेशान करने की स्थिति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोंडागांव का घेराव करने को बाध्य होगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन कोंडागांव की होगी। उक्त ज्ञापन में बयानार टीआई रमेश शोरी पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने का भी निवेदन पुलिस अधीक्षक से किया गया है।