स्वामी दिव्यानन्द जी महाराज ने अबूझमाड़ के कच्चापल में नवनिर्मित विद्यालय का उद्घाटन किया ।
रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यामंदिर, कच्चापाल में दिनांक 22 जनवरी 2023, दिन रविवार को नवनिर्मित विद्यालय भवन की द्वारोद्घाटन परम पूज्य श्रीमत स्वामी दिव्यानन्द जी महाराज, वरिष्ठ न्यासी, रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन, बेलूर मठ एवं अध्यक्ष, रामकृष्ण मठ, काशीपुर उद्यानबाटी, कोलकाता के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ है। उद्घाटन समारोह में स्वामी व्याप्तानन्द महाराज, सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर, स्वामी अव्ययात्मानन्द महाराज, सचिव, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम, रायपुर उपस्थित थे।
अन्यान्य अतिथियों में स्वामी आप्तलोकानन्द, स्वामी देवनाथानन्द, स्वामी कृष्णामृतानन्द, स्वामी अलिप्तात्मानन्द, स्वामी प्रेमदानन्द, स्वामी प्रियानन्द, स्वामी दीप्तानन्द, स्वामी मोक्षदानन्द, कच्चापाल आश्रम के प्रधान अध्यापक श्री कमलेश शर्मा सर, इरकभट्टी के प्रधान अध्यापक श्री टीकाराम साहू सर, आश्रम के इंजीनियर श्री प्रकाश वर्मा, श्री विभास सरकार, श्री हीरालाल, कुतुल के प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक श्री संतुराम सर, कुंदला आश्रम के प्रधान अध्यापक श्री लोमेश साहू सर, आकाबेड़ा के प्रधान अध्यापक श्री पात्र सर, कच्चापाल आश्रम के समस्त कर्मचारिवृन्द, कच्चापाल गांव के ग्रामवासी एवं कच्चापाल आश्रम में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। कच्चापाल आश्रम के पुराने विद्यालय भवन जर्जर हो गया था, बच्चों को बैठने में बहुत असुविधा हो रही थी। नए विद्यालय भवन के उद्घाटन से बच्चे बहुत खुश है।