नैशनल चैम्पियनशीप में जिले के खिल्लाड़ियों ने जीते पदक
नारायणपुर – जिले के लिए अच्छी खबर ईडन गार्डन रायगढ़ गें 5 से 8 जनवरी को आयोजीत सुब्रता मेंमोरियल राष्ट्रीय पावलिफ्टिंग चैम्पीयनशीप में नारायणपुर जिले के खिलाड़ी खुशबू नाग 57 kg. जूनयर गोल्ड मेडल ,गोलू मण्डल 59 kg जूनीयर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है,
वही विनीत कुमार यादव 74 kg . सब जुनीयर ब्रोंज मेडल , यासमीन परवीन 63 k.g जूनीयर सिल्वर मेडल, “नेहल जैन 43 kg सब जूनीयर ब्रोंज मेडल , पल्लवी सिंह 43 kg सिल्वर मेडल जीते है। नारायणपुर के खिलाड़ियों ने कुल 6 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है ।