header ads
खेलनारायणपुर

हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलू, खेल के साथ शिक्षा मे भी रूचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करे -केदार कश्यप

 

हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलू, खेल के साथ शिक्षा मे भी रूचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करे -केदार कश्यप

 

रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन कोंडागांव की टीम बनी विजेता

नारायणपुर- नगर के परेड मैदान में चल रही टाइगर बॉय चेंदरु की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। पूर्व शिक्षामंत्री व भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप के मुख्य आतिथ्य मे व भाजपा जिला संगठन प्रभारी भरत मटियारा,भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम,टाइगर बॉय चेंदरु मंडावी के परिवार के सदस्यों के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित समारोह के दौरान विजेता, उपविजेता टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 46 टीमों ने हिस्सा लिया और आज प्रतियोगिता का फाइनल मैच कोंडागांव व प्लस वन के बीच खेला गया। जिसमे प्लस वन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरो मे 46 रनो का लक्ष्य कोंडागांव की टीम को दिया जिसे कोंडागांव की टीम ने आसानी से हासिल करते हुए एतिहासिक जीत दर्ज कर फाइनल मैच की विजेता बनी। अतिथियों ने विजेता टीम को 61हजार रुपए व उपविजेता टीम को 31हजार रुपए का नकद पुरस्कार व मैन ऑफ़ द सीरीज प्लस वन के खिलाडी मस्सू को ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह भेंट किए। वही विजेता टीम को ट्राफी जितेंद्र तिवारी की ओर से उनकी माता जी की स्मृति मे व उपविजेता टीम को ट्राफी गौरव मंडल के द्वारा प्रदत्त किया गया.इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केदार कश्यप ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाड़ियों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए।

 

उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया । इस मौके पर कमलजीत सिंह आहूजा,संजय नंदी,प्रताप मंडावी,प्रसून पुरोहित,आयोजन समिति के गजेंद्र साहू मुकेश बघेल, हनी, सुधीर, नागु, गौरी पटेल विक्की नेताम, रोशन, शिव बघेल, सुरेन राजकुमार ,मंतोष ,फरदीन, महेंद्र, शिवराम थापा सहित बड़ी संख्या मे खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!