header ads
अधिकारछत्तीसगढ़नारायणपुरराजनीति

शासकीय बालक स्कूल नारायणपुर के भवन में भ्रष्टाचार के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने किया पुरजोर विरोध

 

 

शासकीय बालक स्कूल नारायणपुर के भवन में भ्रष्टाचार के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने किया पुरजोर विरोध

 

नारायणपुर – आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर ने बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के भवन में चल रहे भ्रष्टाचार के विरोध में सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर रैली के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

 

बता दें कि यह विद्यालय 1958 से संचालित हो रही है और वहीं एक नवनिर्मित भवन पूरा कर पिछले तीन महीने पहले ही विद्यालय प्रबंधन को सौंप दिया परंतु पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही एवं ठेकेदार की लापरवाही कारण विद्या का मंदिर भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया ।वर्तमान में विद्यालय भवन में कई कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। विद्यालय में पानी सप्लाई नहीं है जिसके कारण विद्यार्थी खुले में शौच करने के लिए मजबूर हैं। शौचालय प्रसाधन गृह पूरा खराब हो चुका है। बोर मशीन जो कि पानी सप्लाई का मुख्य स्रोत है वह ठेकेदार द्वारा निकाल कर ले जाया गया है। जगह-जगह पाइप टूट चुके हैं जो कि नए लगाने की आवश्यकता है। मध्यान्ह भोजन शेड नहीं है जिसके कारण ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी खुले में भोजन करते हैं।अतः अतः विद्यार्थी परिषद प्रशासन से मांग करती है कि एक सप्ताह के अंदर सभी कार्य व्यवस्थित रूप से पूरा हो एवं उक्त टेंडर की जानकारी एवं निश्चित समय अवधि पर पूरा नहीं होने के कारण उक्त अधिकारी पर कार्रवाई भी की जाए यदि इस मांग पर कोई कार्यवाही नहीं होती तो विद्यार्थी परिषद उग्र रूप से आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस दौरान विभाग सह संयोजक सूरज कुमार साहू, जिला संयोजक नरेंद्र शोरी, नगरमंत्री इशांत जैन, नगर सहमंत्री दिशप्रीत कौर, हेमेश पटेल, कृष मधु, नगर विद्यालय प्रमुख हेमलता कुलदीप, महाविद्यालय प्रमुख केविन पटेल, चिराग,शेख नाहिद,मल्लिका,आकांक्षा उइके बीरेंद्र, देवेंद्र कड़ियाम, सौरभ,दिव्या एवं अन्य छात्र छात्राएं काफी संख्या में मौजूद रहे।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!