प्रभारी कलेक्टर ने पिनगुंडा नाला में निर्माणाधीन पुल निर्माण का किया निरीक्षण
नारायणपुर, 14 दिसम्बर 2022-जिले के प्रभारी कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने आज अपने ओरछा प्रवास के पिनगुंडा नाला में निर्मित किये जा रहे लगभग 46 मीटर के लंबे पुल निर्माण का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पुल के बन जाने से ओरछा अब बरसात के दिनो में भी नहीं कटेगा, जिससे ओरछा एवं नारायणपुर के वासियों को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुल निर्माण कार्य को तीव्र गति से संचालित करें और तय समय सीमा में पूर्ण करें।