जवाहर नवोदय विद्यालय में आईटीबीपी द्वारा वृक्षारोपण
नारायणपुर, 22 नवम्बर 2022 – पर्यावरण सरंक्षण एवं प्रकृति की रक्षा करने वातावरण को हरा भरा बनाने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय नारायणपुर के स्थाई भवन सुपगाँव के स्कूल प्रांगण में आईटीबीपी द्वारा पौधारोपण कर प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में आईटीबीपी 45 वीं बटालियन के कमान अधिकारी रोशन सिंह, श्री मारकंडे टॉक कमांडो इन्स्पेक्टर, श्री अखिलेश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक, अश्वनी कुमार एवं प्रदीप कुमार तथा विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय कुमार मण्डल, शिक्षकगण श्री कलामुद्दीन अंसारी सुश्री आंचल रावत, सुश्री सुरभि खरे सुश्री वंशिका टंडन श्री रविकांत तथा विद्यालय के विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्राचार्य द्वारा आईटीबीपी के जवानों का स्वागत पुष्प गुच्छ दे कर किया। ज्ञात हो की आईटीबीपी 45 वीं बटालियन कैंप के ट्रैनर द्वारा विद्यालय में अनेक पाठ्य सहगामी गतिविधियां जैसे जूडो कराते, तीरंदाजी, ताइक्वांडो, एथलीट चलाई जा रही है। सम्पूर्ण कार्यक्रम में आईटीबीपी के इन्स्पेक्टर अखिलेश तिवारी एवं विद्यालय के श्री कलामुद्दीन अंसारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्राचार्य श्री संजय कुमार मण्डल ने वृक्षारोपण तथा प्रशिक्षण के लिए आईटीबीपी के सभी जवानों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। पीडब्ल्युडी के अभियंता श्री संजय लकड़ा, श्री कृपा लिमिटेड कंपनी के अभियंता श्री पंकज कुमार प्रोजेक्ट अभियंता श्री गोस्वामी एवं श्री सुरेन्द्र का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्राचार्य जी ने इनके योगदान के लिए इनका आभार व्यक्त किया पिछले कुछ दिनों से जवाहर नवोदय विद्यालय सुपगाँव में बड़ी संख्या में फलदार एवं छायादार पौधे लगाए जा चुके हैं ।