header ads
छत्तीसगढ़नारायणपुर

मनरेगा के तहत् कलेक्टर ने ली सचिवों की समीक्षा बैठक

मनरेगा के तहत् कलेक्टर ने ली सचिवों की समीक्षा बैठक

निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के दिये निर्देश


नारायणपुर 07 नवंबर 2022-आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी द्वारा जिले के दोनों विकासखण्डों के ग्राम सचिवों की बैठक आहुत की गई थी। बैठक में कलेक्टर ने मनरेगा अंतर्गत ग्राम पंचायतों में चल रहे सभी निर्माण कार्याे और फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य निश्चित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाए, जिसकी आगामी बैठक में पुनः समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों से संबंधित सभी निर्माण कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता में है, अतः इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।

उक्त समीक्षा बैठक के एजेण्डे में देवगुड़ी, घोटूल निर्माण, आंगनबाड़ी एवं ग्राम पंचायत भवन निर्माण, शेड निर्माण, नरवा के स्वीकृत कार्य, ग्राम पंचायतों में डबरी निर्माण कार्यो की स्वीकृति, मसाहती पट्टा धारी परिवारों को स्वीकृत कार्य, लक्ष्य के विरूद्ध सृजित मानव दिवस की उपलब्धि, सौ दिवस रोजगार प्राप्त परिवारों का प्रतिशत, प्रति परिवार एवं महिलाओं का सृजित मानव दिवस, वनाधिकार पट्टा धारी परिवारों का सौ दिवस रोजगार प्राप्त कार्य पूर्णता प्रतिशत, अमृत सरोवर कार्याे की स्वीकृति, जिओ मनरेगा फेज-01-02, जिआ टेगिंग, सामाजिक अंकेक्षण की वसूली समीक्षा, प्रोजेक्ट उन्नति, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन कार्याे का प्रतिशत, मजदूरी सामाग्री अनुपात (60-40), समस्त गोठानों में विगत 6 माह में गोबर क्रय का विवरण, 29 स्वावलंबी गोठानों की वर्तमान स्थिति, 41 स्वावलंबी गोठान बनाने की कार्य योजना शामिल थे।

समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने करमरी, बाकुलवाही, नेलवाड़, बागबेड़ा, बम्हनी, भरण्डा, गौरदण्ड, छोटेडोंगर, सुलेंगा, टेमरूगांव, ब्रम्हबेड़ा, कुल्हाड़गांव और नयानार में देवगुड़ी निर्माण के तहत् शेड फेन्सिंग निर्माण तथा पौधा रोपण की धीमी प्रगति पर अप्रसंन्नता जाहिर करते हुए इसे पूर्ण कराने के लिए समय सीमा निर्धारित किया। इसी प्रकार उनके द्वारा घोटूल निर्माण के तहत् आतरगांव, तारागांव, बावड़ी, सूपगांव, खड़कागांव, गरांजी, नेलवाड़, बागबेड़ा, रेमावण्ड, उड़िदगांव, कोंगेरा, धौड़ाई, आदनार, पल्ली, दण्डवन और कोलियारी में निर्माण कार्याे में हो रही देरी के लिए सचिवों के प्रति नाराजगी जाहिर की गई और निर्माण कार्यो में हो रही देरी का औचित्य जानना चाहा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वरिश्ठ अधिकारियों को सूचित कर इसका समाधान निकालें। इसके अलावा एजेंडेवार समीक्षा करते हुएकहा कि जिले के मसाहती पटट्ा धारी परिवारों को भूमि सुधार एवं हितग्राही मूलक योजनाओं से शत प्रतिशत लाभान्वित करें। भूमि सुधार के तहत् भूमि समतलीकरण, कुंआ, निजी डबरी तालाब एवं पशुपालन और शेड निर्माण को प्राथमिकता देवें। उल्लेखनीय है कि जिले में वनाधिकार पटट्ा धारी परिवारों की संख्या 5023 है जिनमें 4 हजार 987 परिवारों की एन्ट्री नरेगा साफ्ट के तहत् एमआईएस किया जा चुका है तथा बचे अन्य परिवारों के एन्ट्री का कार्य जारी है। इसी प्रकार उद्यानिकी विभाग द्वारा एफआरए हितग्राहियों को वृक्षा रोपण के तहत् आम, लीची, सीताफल, मूनगा, पपीता के पौधे भी वितरित किये गये है। इसके साथ ही बैठक मे कलेक्टर द्वारा धान खरीदी की अध्यतन स्थिति की जानकारी चाही गई। उक्त बैठक में उप संचालक पंचायत श्री विक्रम बहादुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय चंदेल, सीईओ जनपद पंचायत ओरछा श्री रामांचल यादव, प्रबंधक सहकारी समिति श्री प्रतीक अवस्थी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व पंचायत सचिव उपस्थित थे।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!