कला और संस्कृतिनारायणपुरमनोरंजन
मिस्टर, मिस और मिसेज नारायणपुर “सीजन टू” 2022 होगा धमाकेदार
नारायणपुर – जिला में लगातार दूसरी बार हो रही है फैशन शो का कंपटीशन युवा युवती और महिलाओं के लिए यह प्रोग्राम करवाया जा रहा है ।
इस प्रोग्राम में आपके पहनावा कल्चरल पोशाक जैसे सिंगार से इस कार्यक्रम का शोभा बढ़ाना चलने बोलने की अदा जैसी चीजों पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिसमें आप परिपूर्ण होते है, आप नारायणपुर के मुख्य आकर्षक माने जायेंगे। इस फैशन शो में मेकअप आर्टिस्ट कॉन्पिटिशन भी रखा गया है, साथ ही बच्चों के फैशन शो भी आयोजित किए जा रहे हैं।
जिसका ऑडिशन 6 नवंबर 2022 को Rap फिटनेस जिम में रखा गया है । इसमें मिस्टर एंड मिस नारायणपुर के लिए आयु सीमा 16 से 35 वर्ष तक तथा बच्चों की आयु सीमा 4 साल से 15 वर्ष तक रखी गई है।