मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी .आर.पुजारी का स्थानान्तरण जिला दन्तेवाड़ा होने पर छ.ग.अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला शाखा – नारायणपुर की ओर से विदाई समारोह का आयोजन 8 अक्टूबर शनिवार को गोंडवाना समाज भवन बखरूपारा में किया गया।
नारायणपुर जिले में उनके एक साल चार महीने के कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य विभाग में मैदानी स्तर पर बेहतर कार्य हुआ है।अबुझमाड़ जैसे पहुंचविहीन क्षेत्र में सतत् दौरा कर इन्होंने स्वास्थ्य सूविधा को उपलब्ध कराने का प्रयास किया। हाल ही में अबुझमाड़ में फैले अज्ञात बीमारी से रेकावाया,डूंगा जैसे बीहड़ क्षेत्र में स्वास्थ्य अमले के साथ जाकर मरीजों का उपचार कर इस बीमारी को दूर करने में योगदान दिया। किडनी मरीजों के लिये जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा नहीं थी। मरीजों को अत्यधिक खर्च कर बड़े शहरों में निजी अस्पतालों में जाना पड़ता था । सीएमएचओ डॉ.पुजारी ने अपने प्रयासों से डायलिसिस मशीन एवं सुविधा को मरीजों के लिए जिला अस्पताल में उपलब्ध कराया।
सर्व आदिवासी समाज एवं अजजा शासकीय सेवक संघ को जरूरत के समय आर्थिक सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। अपने कार्यकाल के दौरान अपनी सादगी, मिलनसार एवं सहृदय स्वभाव के कारण आदिवासी समाज में काफी लोकप्रिय रहे।
आदिवासी समाज के ऐसे सेवाभावी एवं संवेदनशील अधिकारी के अल्प समय में स्थानान्तरण होने से निश्चित ही आदिवासी समाज में निराशा व्याप्त है।
डॉ.बी.आर.पुजारी के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह में जिला शाखा के अध्यक्ष अशोक उसेंडी, उपाध्यक्ष ब्रजेश्वरी रावटे, महासचिव भागेश्वर पात्र, संयुक्त सचिव संगीता ध्रुव,अमर सिंह नाग,मंगलू उसेंडी, वासुदेव भारद्वाज, तुलाराम नेताम ने अपने विचार रखे एवं उनके सुदीर्घ जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की कामना उपस्थित सदस्यों द्वारा की गई।
अजजा शासकीय सेवक विकास संघ जिला नारायणपुर द्वारा आदिवासी समाज के लिए उनके योगदान को दृष्टिगत करते हुवे स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
सीएमएचओ डॉ.पुजारी ने अपने कार्यकाल की सुखद स्मृतियों को साझा किया और आदिवासी समाज के उत्थान हेतु मार्गदर्शन स्वरूप अपने विचार रखे। डॉ.पुजारी द्वारा वर्तमान में आदिवासियों के लिये ज्वलंत मुद्दा 32 प्रतिशत आरक्षण कटौती एवं इसे पुनः प्राप्ति के लिए समाज को तन,मन,धन से आगे आने हेतु प्रेरणा स्वरूप विचार रखा गया।
आभार प्रदर्शन जिला शाखा के संयुक्त सचिव डॉ.दीपेश रावटे एवं मंच का सफल संचालन ईश्वर कश्यप द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कन्हैया उईके,हरेश ठाकुर,कोता गार्डी,सरिता बेलसरिया,पूनम पात्र,बेदबती कश्यप, संतोष कुमेटी,मानकेर उसेंडी एवं अन्य ने सहयोग प्रदान किया।