रिर्पोटर: प्रोनित दत्ता
कोंडागांव: किबई बालेंगा के विशेष ग्राम सभा में भड़के ग्रामवासी, सचिव-सरपंच के खिलाफ पुलिस में की शिकायत
ग्राम पंचायतों के अधोसंरचना विकास हेतु राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग योजनाओं से करोड़ों रुपए आवंटित किए जाते हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर विकास हो सके पर इन योजनाओं को पलीता लगाने में जब इसके जिम्मेदार लोग ही हों तो उस ग्राम के विकास की केवल कल्पना मात्र ही की जा सकती है।
ऐसा ही एक मामला कोंडागांव जिले के जनपद पंचायत क्षेत्र कोंडागांव के किबई बालेंगा ग्राम पंचायत का है।
दरअसल ग्राम पंचायत किबई बालेंगा के ग्राम वासियों ने विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया था जिसमें गांव के विकास कार्यों व अन्य विषयों पर चर्चा की जानी थी पर जब ग्राम वासियों ने सचिव-सरपंच से बीते सत्रों में ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों का ब्यौरा मांगा तो सचिव-सरपंच हिसाब किताब देने से आनाकानी करने लगे और ग्राम पंचायत के पास किसी भी मद में किसी भी प्रकार की राशि उपलब्ध नहीं होने की बात करने लगे, गोलमोल जवाब देने से ग्रामवासी भड़क गए और सचिव-सरपंच से सभी मदों के कैश बुक दिखाने को कहा, पर सचिव-सरपंच उस पर भी टालमटोल करने लगे और कैश बुक जनपद पंचायत कोंडागांव में ऑडिट के लिए जमा है कहने लगे।
जिस पर वोसजेश ग्राम सभा में उपस्थित जनपद सदस्य राम लाल सलाम द्वारा जनपद सीईओ कोंडागांव से बात करता हूं कहने पर सचिव-सरपंच कैश बुक व विभिन्न मदों की राशि का ब्यौरा दिखाने को राजी हुए।
मामले में नया मोड़ तब आया जब कैश बुक देखा गया।सरपंच, सचिव ने लाखों रुपये की कमीशन खोरी की बात सुविकारी ।सभी ग्राम वाशी एक जुट होकर सरपंच सचिव के खिलाफ पुलिस एसडीओपी से मिलकर सभी मामलों में एफ आई आर दर्ज करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की है।ग्राम वाशी ने एसडीओपी के समक्ष शिकायत पत्र सौंपा।
बाइट क्रमशः
1. राम लाल सलाम जनपद सदस्य( कांधे में गमछा डाले हुए )
2. जगन्नाथ मानिकपुरी ग्रामीण (गले में सफेद गमछा लपेटे हुए)
3. सरिता राणा (पंच), (ब्लैक साड़ी)
4. जय लाल मरावी( सरपंच )(जेब में मोबाइल,कुर्सी में बैठा हुआ)
5. सुखदास दीवान (सचिव ) (बैकग्राउंड में बाउंड्री वाल)