नारायणपुर:- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नारायणपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलास्तरीय “भारत जोड़ो पदयात्रा ” का नारायणपुर जिला के कोहकामेटा ब्लॉक के बासिंग से कोहकामेटा में किया गया । ” भारत जोड़ो पदयात्रा ” में नारायणपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व भारत जोड़ो यात्रा के जिला प्रभारी देवनाथ उसेण्डी एवं जनपत पंचायत नारायणपुर के अध्यक्ष पंडी राम वड्डे, जनपत पंचायत ओरछा के अध्यक्ष मालती नुरेटी ब्लॉककांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयलाल नुरेटी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कांग्रेस जनो ने बासिंग,कुंदला, किहकाड, और कोहकामेटा में पदयात्रा कर समापन कोहकामेटा सफ्ताहिक बाजार में किया ।इस दौरान महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी मोती उसेण्डी, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी संजय रॉय,शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, उमेश कर्मा, विष्णु, भारतु एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Bindesh Patra
युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।
Related Articles
CG: मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों से भीषण लड़ाई लड़ते हुए DRG नारायणपुर के प्रधान आरक्षक गंभीर चोट के वजह से मौके पर ही शहीद हो गए।
3 weeks ago