
भूपेश सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है -केदार कश्यप

भाजपा का एक एक कार्यकर्ता आप सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ खड़ा है -केदार कश्यप

नारायणपुर-पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप आज राज्य के कर्मचारियों और अधिकारियों की हड़ताल का समर्थन करने नारायणपुर के साप्ताहिक बाजार स्थल मे पहुंचे। DA और HRA की मांग कर रहे प्रदेश के लगभग 5 लाख कर्मचारियों और अधिकारियों का समर्थन करते हुए श्री कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों का अधिकार छीन रही है , सरकार याद रखे की महंगाई भत्ता सभी कर्मचारियों का हक है। सरकार की इसी वादाखिलाफी के कारण राज्य के सभी वर्गो में आक्रोश व्याप्त है ।श्री कश्यप ने कहा कि सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने कर्मचारियो अधिकारियों सहित अन्य वर्ग से बहुत से वादे किए पर सरकार बनने के बाद ये सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है । सरकार किसी गुमान में न रहे कि वो महंगाई भत्ता देकर कोई अहसान कर रही है , कर्मचारियों को अपने अधिकार के लिए अगर आज लड़ना पड़ रहा है तो ये इस सरकार के लिए शर्म की बात है । श्री कश्यप ने कहा कि राज्य में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तो सभी कर्मचारियों को केंद्र से घोषित महंगाई भत्ता एक महीने के भीतर मिल जाया करता था । 2023 में जब फिर से भाजपा की सरकार बनेगी तो आप सभी को अपनी हक के लिए लड़ना नही पड़ेगा , मैं इस मंच के माध्यम से आपको आश्वस्त करना चाहता हूं हड़ताल का समर्थन करने सभास्थल पहुंचने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन,रतन दुबे,संजय नंदी,मरण शील,प्रताप मंडावी,जयप्रकाश शर्मा,सुदीप झा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।



