
नारायणपुर : शहर में पीलिया का प्रकोप 15 मरीज और मिले
पानी उबालकर पीने की सलाह

नारायणपुर – शहर में बढ़ते पीलिया के प्रकोप से काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने की जीएडी कॉलोनी और अटल आवास वार्ड नंबर 02 में स्वास्थ्य विभाग कैप लगाकर सर्वे करवा रही है , जहां पर वार्ड के लोगों की पीलिया की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य जांच में अब तक 15 व्यक्ति पीलिया से ग्रसित पाए गए हैं सभी का इलाज जिला अस्पाताल में जारी है। आज डॉ महेश कुमार सूर्यवंशी ने पीलिया के मरीजों की संख्या बढ़ने का कारण बताया, जीएडी काॅलोनी, अटल आवास में विगत दिनों में दूषित पेयजल के कारण पीलिया फैला हुआ है। 15 पीलिया संभावित मरीज का जांच पीलिया के धनात्मक प्रकरण पाए गए।

नारायणपुर सीएमएचओ डॉ बीआर पुजारी ने बताया अब तक पीलिया की शिकायत मिलने पर नगर पालिका के साथ मिलकर संबंधित इलाकों की जांच पड़ताल और पानी की सप्लाई को लेकर जांच शुरु कर दिया गया है।

सेम्पल व सर्वे के लिए एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम की टीम द्वारा गंदा पानी का सैंपल लैबोरेटरी में भेजा जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की मौजूदगी में पीलिया पीडि़त परिवारों के घरों में क्लोरिन की गोली बाटी गई हैं और आस पास ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया जायेगा।



