नारायणपुरभाजपा का तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ , सैकडों कार्यकर्ता हुये शामिल
भाजपा का तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
सैकडों कार्यकर्ता हुये शामिल
प्रथम दिवस भाजपा नेता किरण देव,कमलचंद्र भंजदेव,श्रीनिवास मद्दी,यशवंत जैन,भरत मटियारा ने दिया कार्यकर्ताओं को वक्तव्य
नारायणपुर- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर प्रशिक्षण अभियान के तहत भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रही है उसी के तहत आज भारतीय जनता पार्टी जिला नारायणपुर का जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव भाजपा जिला प्रभारी व पूर्व अध्यक्ष मस्त्य कल्याण बोर्ड भरत मटियारा व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन के आतिथ्य में संपन्न हुआ, तत्पश्चात प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुये किरण देव ने कहा की भाजपा अपने कार्यकर्ताओं मे उर्जा संचार करने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन समय-समय पर करती है जिससे कार्यकर्ता पार्टी के रीति नीति और सिद्धांतों से भलीभांति परिचित हो सत्ता हमारा लक्ष्य नहीं माध्यम है हमारा प्रमुख लक्ष्य राष्ट्र का पुनर्निर्माण करना है इस दौरान भाजयूमो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशवंत जैन,पूर्व अध्यक्ष युवा आयोग कमलचंद्र भंजदेव,पूर्व अध्यक्ष वन विकास निगम श्रीनिवास मद्दी,रोशन साहू ने अपने अपने विषयों के आधार पर वक्तव्य दिया।प्रथम दिवस के आयोजित प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को हमारी कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना मे हमारी भुमिका,व्यक्तित्व विकास,भारत का वैश्विक परिदृश्य,2014के बाद युगांतरकारी परिवर्तन,हमारा विचार परिवार,प्रदेश मे राजनैतिक परिदृष्य व भाजपा की भुमिका जैसे विषयों पर वक्ताओं ने विशेष रूप से फोकस किया गया। इस अवसर पर जागेश्वर सिंह ठाकुर,संजय नंदी,रतन दुबे,जयप्रकाश शर्मा,संदीप झा,मरण शील,जैकी कश्यप,प्रभूनाथ देवांगन,सुदीप झा,संतनाथ उसेंडी,बिन्देश्वर महावीर,अभिषेक बेनर्जी,प्रशांत सिंह, मंगडूराम नूरेटी,प्रेमनाथ उसेंडी,मो•जावेद,मो•फिरोज,महिला नेत्री रीता मंडल,प्रमिला प्रधान,अनिता कुरेटी,केसर निषाद,बबिता ठाकुर,संध्या पवार,शान्ती ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारि व कार्यकर्ता मौजूद थे।