भुपेश सरकार की विफलताओं व स्थानीय समस्याओं को लेकर ग्राम छोटेडोंगर मे भाजपा ने दिया धरना
खेती किसानी के समय भुपेश सरकार मे खाद की समस्या से जुझ रहे किसान -बृजमोहन देवांगन
नारायणपुर- आज जिले के ग्राम छोटेंडोंगर में भारतीय जनता पार्टी छोटेंडोंगर शक्तिकेंद्र के द्वारा स्थानीय समस्याओं व भूपेश सरकार की वादाखिलाफ़ी को लेकर बाज़ार स्थल के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद भाजपा ज़िलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन ने कहा की खेती किसानी के समय आज सोसायटी में किसानो को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है किसान परेशान है और सरकार दिल्ली दरबार में हॉजरी लगाने में मस्त है पूरे प्रदेश में अराजकता व भय का माहौल निर्मित है आम जन की सुनवाई नहीं हो रही विकास के सारे कार्य ठप्प पड़े है और चल रहा है तो सिर्फ़ और सिर्फ़ ट्रांसफ़र उधोग वही सभा को भाजपा ज़िलामहामंत्री संजय नंदी ने सम्बोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लबरी सरकार कहते हुये कहा की सत्ता में आने से पूर्व कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता से 36 वादे किए थे जो आज तक एक वादे भी ज़मीनी स्तर पर साकार होते नहीं दिखे सिर्फ़ और सिर्फ़ झूठे वादे ही साबित हुये प्रदेश की जनता इस सरकार से अपने आपको ठगा महसूस कर रही है किसानो से उनके फ़सल का एक एक दाना ख़रीदने की बात करने वाली भूपेश सरकार आज गिरदावरी कर उनकी मेहनत की गाड़ी कमाई में सेंध लगाकर उन्हें आर्थिक चोट पहुँचाने का काम कर रही है ।धरना को भाजपा नेता जागेश्वर सिंह ठाकुर ,ज़िला पंचायत सदस्य प्रताप मंडावी,पूर्व भाजयूमो ज़िलाध्यक्ष सुदीप झा, पूर्व महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष संध्या पवार ने भी सम्बोधित करते हुये भूपेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया कहा कि छोटेंडोंगर से लेकर पूरे प्रदेश में समस्याओं का अंबार लगा है और सरकार के कान में जूँ तक नहीं रेंग रहा सरकार अपने घमंड में चूर है । आने वाले 2023 के चुनाव में जनता इस जनविरोधी भूपेश सरकार को सत्ता से बेदख़ल कर पुनः प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने कटिबद्ध है।सभा का सफल संचालन भाजपा ज़िलाउपाध्यक्ष सागर साहू ने व आभार भाजपा नेता बाबू नंदी ने किया।इस अवसर पर भाजपा ज़िलाकोषाध्यक्ष संदीप झा,ग़ज़ानंद बेलसरिया,अर्जुन पटेल,सरज़ू उसेंड़ी,दीपक बेलसरिया,भारत फूटान,रसूल कोर्राम,भगेश्वर भोयर,सुखमती सोनवानी,शशिकला मिंज,लता मंडावी,वेदवती पटेल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकरता मौजूद थे।