मौत का अंधा मोड़ बना टीमनार का पुल दुर्घटना में एक की मौत एक घायल
मुख्य संपादक
नारायणपुर: अगर आप नारायणपुर कोंडागांव रोड से सफर कर रहे हो तो नारायणपुर आते ही सावधान हो जाएं। क्योंकि यहां आए दिन हो रहे हादसे लोगों की जान ले लेते हैं। इतनी घटनाओं के बाद भी प्रशासन दिशा निर्देशांक तक नहीं लगवा सका है। शायद उनको भी किसी बड़े हादसे का इंतजार था, जो गुरुवार को घटित हुआ ,दुर्घटना में कोण्डागांव के ललित सोनी नामक व्यक्ति का निधन हो गया और वही जसप्रीत सिंह दुर्घटना में घायल हो गया ।
नारायणपुर कोण्डागांव मार्ग पर स्थित टीमनार मोड का इलाका हादसों के लिए डेंजर जोन बनता जा रहा है। नारायणपुर से होकर टीमनार नाला के पुल के दोनों छोर पर अंधा मोड़ होने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। अगर आप यहां चूके तो या तो नाला के पुल से टकराएंगे या फिर नाला के नीचे गिर जाएंगे जिसके बाद क्या होता है वह आपके सामने है। बीते पांच माह में इस स्थान पर छोटी-बड़ी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। हादसों में दर्जनभर लोग घायल हो चुके हैं। आए-दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों के अलावा बाहर के व्यापारी इस आंधे मोड़ के पुल पर दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं ।