
3 नक्सलियों ने माओवादी विचारधारा का साथ छोड़कर मुख्य धारा से जुड़ने को किया फैसला

नारायणपुर – पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के कारण नक्सलियों पर बढ़ते दबाव एवं शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर, नक्सलियों की प्रताड़ना से परेशान होकर नारायणपुर में 03 नक्सल सदस्यों द्वारा माओबादी संगठन को छोड़कर सामाज के मुख्यधारा में शामिल होने पुलिस के समक्ष 09.06.2022 को आत्मसमर्पण किया।
नक्सली संगठन में सक्रियता
सक्रियता एवं कार्यक्षेत्र:- जाटलूर एलओएस कमांडर अशोक तामु ने ग्राम स्तर पर संगठन में सक्रियता को देखकर नक्सली संगठन में शामिल किया था तब से उनको नक्सली संगठन में दिये गये पद एवं जिम्मेदारियों को सक्रिय रूप से निभा रहे थे।
01. रमेश मोहदा ग्राम लंका, थाना ओरछा, नारायणपुर
जाटलुर एलओएस सक्रिय सदस्य संगठन में हथियार 12 बोर बंदूक
वर्ष 2007 से 2014 तक संघम सदस्य के रूप में कार्यरत रहा।
03 वर्ष पूर्व सीएनएम भर्ती का कार्य करता था, नक्सलियों के आने पर ड्यूटी, दवाई व खाने पीने की व्यवस्था एवं और भी समय-समय पर सौंपे गये कार्य करता था।
02. नाम- राजेश कुमार मोहदा सदस्य रहा वर्ष 2018 से जन मिलिशिया सदस्य रहते हुये नक्सलियों के लिए राशन, दवाई एवं दैनिक उपयोगी सामाग्री सप्लाई करता था।
03. नाम साधु पल्लो उर्फ महेश
पूर्व के वर्षों में सीएनएम का सदस्य रहा, वर्ष 2018 से जन मिलिशिया सदस्य रहते हुये नक्सलियों के लिए राशन, दवाई एवं दैनिक उपयोगी सामाग्री सप्लाई करता था।



