header ads
अबूझमाड़छत्तीसगढ़नारायणपुर

नक्सलियों के प्रताड़ना से तंग आकर सुमित्रा पोटाई उर्फ रविला ने छोडी नक्सल संगठन

 

नक्सलियों के प्रताड़ना से तंग आकर सुमित्रा पोटाई उर्फ रविला ने छोडी नक्सल संगठन

शासन के सरेण्डर नीति और नारायणपुर पुलिस के कार्य से प्रभावित होकर सुमित्रा पोटाई उर्फ रविला पुलिस के सामने की सरेण्डर

नक्सलियों के प्रताड़ना से तंग आकर तथा शासन के सरेण्डर नीति और नारायणपुर पुलिस के कार्य से प्रभावित होकर उत्तर बस्तर डिवीजन टी.डी. टीम सदस्य सुमित्रा पोटाई उर्फ रविला (उम्र 25 वर्ष) ने आज दिनाँक 30.05.2022 को आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल आप्स), नारायणपुर के समक्ष सरेण्डर किया।

सुमित्रा पोटाई उर्फ रविला को 2003 में निब्रा सीएनसी सदस्य टीरू मड़काम ने शादी का प्रलोभन देकर नक्सली संगठन में शामिल कराया था। परन्तु टीरू मड़काम स्वयं शीघ्र ही नक्सली संगठन छोडकर भाग गया तब सुमित्रा पोटाई उर्फ रविला भी नक्सली संगठन छोड़ना चाहती थी तब नक्सली कमाण्डर विक्रम ने वर्ष 2009 मे सुमित्रा की शादी कमलदास उसेण्डी के साथ जबरन करा दिया। सुमित्रा पोटाई उर्फ रविला 12 बोर बंदुक बनाने तथा हथियार रिपेयरिंग का काम करती थी। सुमित्रा पोटाई उर्फ रविला माओवादी संगठन मे प्रतापुर एसी टेक्निकल टीम सदस्या थी इसके पूर्व सुमित्रा पोटाई उर्फ रविला वर्ष 2009-2010 तक बारदा एलओएस सदस्य, वर्ष 2010-2011 तक प्रातापुर एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) तथा वर्ष 2011 से अब तक उत्तर बस्तर डिवीजन टीडी टीम सदस्य के रूप (प्रतापुर एरिया कमेटी क्षेत्र) में कार्य की है।

सुमित्रा पोटाई उर्फ रविला शासन के सरेण्डर नीति और नारायणपुर पुलिस के कार्य से प्रभावित होकर नक्सली संगठन छोड़ने का निर्णय लेकर नक्सल संगठन से फरार हुई और पुलिस के सामने सरेण्डर की है।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!