
नारायणपुर ओरछा मुख्य मार्ग में हादसा: माडीन नदी के पुल से नीचे गिरी गिट्टी से भरी ट्रैक्टर, रेलिंग न होने से दुर्घटना

नारायणपुर के छोटेडोंगर बड़गांव पुलिया में हादसा माडीन नदी के पुल से गिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली गिर गई। हादसा रविवार रात हुआ। हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी ड्राइवर ने मौका रहते हैं गाड़ी से छलांग लगाकर बचाई जान

ट्रैक्टर बड़गांव निवासी काशी भोए का है जो कि छोटेडोंगर से गिट्टी लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली बड़गांव की ओर आ रहा था। रास्ते में माडीन नदी का पुल पार करते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और गाड़ी रिवर्स में नदी में जा गिरा। इसमें ट्रेक्टर चालक समय रहते छलांग लगाई और बचाई जान नदी के पुल में अगर रेलिंग होती तो हादसा नहीं होता ।
नदी के पुल में दोनों ओर से खड़ा ढाल है जहां अब तक रेलिंग नहीं बनाया गया है नदी के इस पुल में दर्जनों हादसा हो चुका है प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है।



