
नारायणपुर मलाक परिवहन संघ ने ओरछा मार्ग पर अनिश्चितकालीन किया धरना प्रदर्शन

नारायणपुर। परिवहन ठेकेदार एवं निको कम्पनी के खिलाफ परिवहन भुगतान नहीं करने से नाराज परिवहन संघ ने सोमवार को ओरछा मार्ग पर अनिश्चितकालीन धरना दिया। इससे आमदई लोहा खदान में चलने वाली वाहनों को लगाने से मना किया हैं ।

ज्ञात हो कि 16 मई से नारायणपुर परिवहन संघ आमदई माइंस में निर्धारित काम की भुगतान मात्रा एवं समान दर पर परिवहन दर भुगतान की मांग को लेकर धरने पर हैं। परिवहन संघ के अनुसार धरने के पहला दिन सोमवार को गढ़बेंगाल धरनास्थल में बैठकर नाराजगी जाहिर की है।




