कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने बंधुआ तालाब का किया निरीक्षण, कार्य की धीमी गति पर जताई नाराज़गी
कार्ययोजना अनुसार कार्य तेजी से पूरा करने के दिये निर्देश
नारायणपुर 13 अप्रैल 2022- कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज जिला मुख्यालय स्थित बंधुआ तालाब का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालाब में अब तक किये गए सफाई कार्य की जानकारी ली और कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्ययोजना अनुसार सफाई कार्य को तीव्र गति के साथ करें। कलेक्टर ने कहा कि तालाब के सफाई कार्य को पूर्ण करने हेतु कार्ययोजना अनुसार क्रमबद्ध तरीके से कार्य करें और कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री घनश्याम जांगड़े उपस्थित थे।