header ads
अपराधअबूझमाड़छत्तीसगढ़नारायणपुर

कोड़ोली सिंगार बाहर पुलिया में कच्चा साल के मोटी लकड़ियां अवैध रूप से पार करता ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नीचे गिरा ड्राइवर गंभीर जगदलपुर रिफर

कोड़ोली सिंगार बाहर पुलिया में कच्चा साल के मोटी लकड़ियां अवैध रूप से पार करता ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नीचे गिरा ड्राइवर गंभीर जगदलपुर रिफर

नारायणपुर- अबूझमाड़ के कंदाडी (कुरूषनार) पंचायत में आज कोडोली सिंगरबहार पुलिया में एक ट्रैक्टर अवैध रूप से कच्चा लकड़ियां पार करते हुए, अनियंत्रित हो गया और लकड़ियों के भार से पुलिया के पास जाकर पलटी मारी जिसके कारण ट्रेक्टर ड्राइवर परमेश दुग्गा गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में रिफर करवाया गया जो की स्वयं ट्रैक्टर का मालिक है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परमेश दुग्गा अपने ट्रैक्टर में कच्चा साल के मोटे लंबे-लंबे लकड़ियों को लेकर ढूटाखार गांव लेकर जा रहा था , ट्रैक्टर में क्षमता से अधिक लकड़ियों को लेकर आनन-फानन में निकल रहा था। पुलिया के पास गाड़ी अनियंत्रित होने से ब्रेक नहीं लगा जिसके कारण गाड़ी पुलिया के पास जाकर रोड से नीचे पलटी खाई।

ट्रैक्टर एक्सीडेंट इतना खतरनाक था की ट्रैक्टर उल्टा हो गया ट्रैक्टर के नीचे दबने से ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों का कहना है लकड़ियों को अवैध रूप से पार करके ढूटाखार गांव में धार्मिक प्रार्थना स्थल बनाने के लिए कुछ दिनों से आसपास के कुछ  ग्रामीण लगे हुए हैं, जिसका विरोध पंचायत के लोगों ने लिखित में दिया है।

वही नारायणपुर के वन मंडल अधिकारी ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने की बात कही है।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!