पदोन्नति में आरक्षण संदर्भ में एक दिवसीय महाबंद एवं धरना प्रदर्शन,
महाबंद को जिले के व्यापारियों ने भी अपनी प्रतिष्ठाने बंद रख कर समर्थन दीया।
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने एक दिवसीय प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान किया गया था। इसी परिपेक्ष में शुक्रवार को न्यू बस स्टैंड नारायणपुर में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। नारायणपुर में भी बंद का असर रहा है,महाबंद को जिले के व्यापारियों ने भी अपनी प्रतिष्ठाने बंद रख कर समर्थन दिए और 2:00 बजे के बाद दुकानें खुली। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज प्रमुखों का कहना है कि शिक्षा विभाग द्वारा पदोन्नत शिक्षकों की सूची जारी की गई है,जिसमें विभिन्न वर्गों के आरक्षण अपर्याप्त हैं। यह गलत है आरक्षण को लेकर उच्च न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है।
माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं मुख्य सचिव के नाम से नारायणपुर तहसीलदार सुनील सोनपीपरे को दीया गया। ज्ञापन में उल्लेख था कि स्कूल एवं शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला एवं प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पदों पर एलबी संवर्ग के शिक्षकों का दिनांक 31 मार्च 2022 तक पदोन्नति आदेश जारी की जाने का दिनांक 6 जनवरी 2022 को निर्देशित किया गया है। वर्तमान में अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति पदों पर पदोन्नति वाले आरक्षण मामला माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में अंतिम निर्णय हेतु लंबित न्यायालयीन प्रक्रिया में है। उक्त पदों पर पदोन्नति की जाने वाली आदेश में जल्दबाजी न की जावे और आरक्षण रोस्टर का शत-प्रतिशत अक्षरसह से पालन ना कि जाने से प्रदेश के अनुसूचित जाति के 13% एवं अनुसूचित जनजाति के 32% संवैधानिक रूप से आरक्षण का लाभ लेने से वंचित होंगे।
जिसको लेकर आज एक दिवसीय प्रदेश व्यापी महाबंध के स्वरूप में न्यू बस स्टेंड में धरना प्रदर्शन कर न्यायालयीन प्रक्रिया लंबित दशा को देखते हुए पदोन्नति में आरक्षण के अंतिम निर्णय आते तक किसी भी स्थिति में शासन स्तर से आदेश जारी ना की जावे। उस पर रोक लगाने मांग की जिससे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार का हनन व अन्याय ना हो। सर्व आदिवासी समाज जिला नारायणपुर पुरजोर तरीके से मांग करने की बात कही गई। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सोनू कोर्राम,सचिव प्रताप मंडावी,छ.ग.अजजा शासकीय सेवक विकास संघ के उपाध्यक्ष श्रीमती ब्रिजेश्वरी रावटे,संतुराम नुरेटी,महासचिव भागेश्वर पात्र,सचिव हरेश ठाकुर, संयुक्त सचिव डॉ.दीपेश रावटे,श्रीमती कोता गार्डी अजाक्स के सदस्य उमेश रावत छ.ग.प्रगतिशील सतनामी समाजके राकेश सोनी,सर्व आदिवासी युवा प्रभाग अध्यक्ष वासुदेव भारद्वाज, कोषाध्यक्ष फागूराम नुरेटी, सर्व आदिवासी मीडिया प्रभारी संतनाथ उसेण्डी सहित बड़ी सँख्या में आरक्षित वर्गों के पदाधिकारी और कर्मचारी सदस्य मौजूद थे।