देवर खेत में लगे धान की फसल काटने नहीं दे रहा था और महिला के बच्चो के साथ मारपीट कर थाने में झूठा रिपोर्ट तक दर्ज कराया, जांच होने के बाद कलेक्टर बेटा बन स्वयं धान काटकर महिला को सौंपा अनाज
प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद हुई धान की कटाई

देवर खेत में लगे धान की फसल काटने नहीं दे रहा था और महिला के बच्चो के साथ मारपीट कर थाने में झूठा रिपोर्ट तक दर्ज कराया, जांच होने के बाद कलेक्टर बेटा बन स्वयं धान काटकर महिला को सौंपा अनाज
सुशील सलाम
प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद हुई धान की कटाई
कांकेर जिले में अजीबो गरीबो मामला सामने आया है जहां जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित महिला का खेत में लगे धान फसल की हुई कटाई मामला कांकेर जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत मालगांव का है जहां पर पीड़ित महिला अपने पट्टे की जमीन पर लगाई गई धान की फसल को काटने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग लेना पड़ा ।

जिसका मुख्य कारण है कि पारिवारिक विवाद के होने के चलते पीड़ित महिला का देवर अपने खेत में लगे धान की फसल को काटने नहीं दे रहा था और पीड़ित महिला के बेटों के साथ मारपीट कर थाने में झूठा रिपोर्ट तक दर्ज कराया । जिसके बाद पीड़ित महिला जिला प्रशासन को आवेदन सौंपकर अपने खेत मे लगे धान की कटाई करने की गुहार लगाई थी,,,,,,, ।

तब जिला प्रशासन के द्वारा मामले की जांच कर तहसीलदार,नयाब तहसीलदार, पटवारी को मौके पर भेजकर हार्वेस्टर मशीन से पीड़ित महिला के खेत मे जाकर धान कटवाया गया पीड़ित महिला ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित भी किया,,,, ।



