नारायणपुर: NHM राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ 2020 कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया में विलंब होने पर योग्यताधारी अभ्यार्थीयो ने नाराज होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में धरना पर बैठ गए।
नारायणपुर: NHM राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ 2020 कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया में विलंब होने पर योग्यताधारी अभ्यार्थीयो ने नाराज होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में धरना पर बैठ गए।
नारायणपुर स्वास्थ्य विभाग में भर्ती प्रक्रिया में विलंब होने पर अभ्यार्थियों ने नाराजगी जताई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ एनएचएम में 1 साल पहले स्टाफ नर्स और स्वास्थ्य कर्मचारी के लिए संविदा वैकेंसी निकाली गई थी जिस पर लंबे समय से लेटलतीफी के कारण अभ्यार्थियों में बड़ी नाराजगी दिख रही है , आज जिला के कलेक्ट्रेट कार्यालय में अभ्यार्थी धरने पर बैठ गए और जल्द से जल्द फाइनल लिस्ट निकाल कर पोस्टिंग आर्डर दे वही कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया गया की इस पर जल्द ही विचार विमर्श किया जाएगा और पोस्टिंग आर्डर निकाला जाएगा।
वहीं कोरोना काल में सेवा दिए अस्थाई कोविड कर्मचारियों और स्टॉप नर्स को बकाया 3 महीने का वेतन अब तक नहीं मिला है जिसको पूरा करने की मांग भी कलेक्टर से रखी गई है। अस्थाई स्टाफ नर्स और कर्मचारियों का कहना है मुश्किल समय में हम सभी लोग जिला वासियों का स्वास्थ्य सेवा दिए जिसका वेतन नारायणपुर कलेक्टर द्वारा अब तक नहीं दिया गया है ऐसे मुश्किल हालात में हम अपने घरों से बाहर रहकर जिम्मेदारी से पूरा सेवा दिया था फिर भी हमारे वेतन में इतना विलंब करने का कारण समझ नहीं आया।
वहीं नारायणपुर सीएमएचओ बी. आर. पुजारी का कहना है की 10 दिन के अंदर फाइनलिस्ट निकालकर पोस्टिंग आर्डर दिया जाएगा और कोविड काल में सेवा दिए स्टाफनर्स और स्वास्थ्य कर्मचारियों को जो वेतन रुका हुआ है उसे जल्द ही दिलवाया जाएगा।