header ads
खेल

क्षत्रिय समाज गीदम द्वारा महाराणा प्रताप टेनिस बाल क्रिकेट का शुभारंभ खेल जीवन का अभिन्न अंग:

क्षत्रिय समाज गीदम द्वारा महाराणा प्रताप टेनिस बाल क्रिकेट का शुभारंभ
खेल जीवन का अभिन्न अंग: विधायक

कहा, खेल से देश भर में नाम कमाए दंतेवाड़ा के युवा, क्षत्रिय समाज द्वारा संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता को सराहा.
ना हारना जरूरी, ना जितना जरूरी…जीवन एक खेल है, खेलना जरूरी: हरीश कोवासी


गीदम- क्षत्रिय समाज द्वारा सभी समाज में सामाजिक समरसता को बढ़ाने हेतु राष्ट्र के आदर्श महाराणा प्रताप जी के नाम से संभाग स्तरीय महाराणा प्रताप टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा आयोजन करवाया जा रहा है।जिसका शुभारंभ आज विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा ने बल्लेबाजी कर एवं हरीश कोवासी ने गेंदबाजी कर किया।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री विमल सुराना, अध्यक्षता क्षत्रिय समाज के जिला सरंक्षक श्री विनोद सिंह थे।

पहला मैच महाराणा प्रताप इलेवन और डीआरजी के बीच खेला गया।
गीदम के पनेड़ा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट महाकुम्भ में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही दंतेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा ने कहा कि आज जिले के अंदरूनी इलाकों से युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें क्षत्रिय समाज द्वारा मंच प्रदान कराने से उनकी प्रतिभा को निखर रही है। इस प्रयास के लिए विधायक ने समाज को बधाई देते हुवे खिलाड़ियों से कहा कि वे अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते राष्ट्रीय स्तर पर पहुचे और जिले व राज्य का नाम रोशन करें।
साथ ही कहा कि इसके लिए वे हर संभव सहयोग के लिए तैयार रहेंगे। ना हारना जरूरी, ना जितना जरूरी…जीवन एक खेल है, खेलना जरूरी … इन पंक्तियों के साथ विशिष्ठ अतिथि श्री हरीश कवासी ने खिलाड़ियों से कहा कि खेल से चरित्र और अनुशासन का निर्माण होता है। क्षत्रिय समाज ने जो प्लेटफार्म दिया है उस पर खरा उतरते जिले से साथ ही प्रदेश का नाम रोशन करें। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री विमल सुराना ने कहा कि दो साल कोरोना की वजह से अवसाद की स्तिथि में पहुंच गए थे।
लेकिन अब ऐसे आयोजनों से जिले की प्रतिभाएं सामने आएंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का दमखम दिखाने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान जिला कांग्रेस के प्रवक्ता व क्षत्रिय समाज के श्री नारायण सिंह भदौरिया, वरिष्ठ कांग्रेसी श्री देवीसिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि श्री रजत दहिया, क्षत्रिय समाज गीदम के अध्यक्ष श्री जय प्रकाश चौहान, सचिव श्री संजय सिंह, कोशाध्यक्ष श्री राकेश कुशवाह, श्री अनोज भदौरिया, गजेंद्र सिंह बैस, जयहरी सिंह, श्याम सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राघवेंन्द्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह, रविंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, शानू सिंह, राहुल सिंह, श्री नवीन विश्वकर्मा, विकास सिंह, अजीत कछवाह, जितेन्द्र चौहान, विवेक सिंह, श्री मनीष सुराना, श्री पुतान सिंह, श्री दीपक बाजपेई समेत अन्य मौजूद थे।
*पहला दिन रहा महाराणा प्रताप इलेवन और साउथ बस्तर के नाम*
पहले दिन 10-10 ओवरों के दो मैच हुवे। जिसमे पहले और रोमांचक मैच में महाराणा प्रताप इलेवन ने डीआरजी कारली को 8 रनों से हराया। दूसरे मैच ने साउथ बस्तर की टीम ने गीदम सी को 7वे ओवर में ही अपनी ताबड़तोड़ तोड़ बल्लेबाजी के चलते मात दे दी। इस बार क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 32 टीम ने हिस्सा किया है। जिसका समापन 13 01 2022 को होगा।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!