सहायक आरक्षको का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी, हथियार छोड़कर अलग-अलग मांगो को लेकर कर रहे प्रदर्शन, समझाइश भी नहीं आई काम
दूसरे दिन भी जारी है सहायक आरक्षकों का आंदोलन। पामेड़, कुटरू, फरसेगढ़, मिरतुर समेत करीब 10 थानों से 1000 जवान कर रहे आंदोलन। अलग-अलग मांगों को लेकर हथियार छोड़ आंदोलन कर रहे नक्सल मोर्चे में तैनात जवान। SP कमलोचन कश्यप की समझाइश के बाद भी आंदोलन में डटे हैं जवान। आज पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और भाजपा नेता वेंकट गुज्जा समर्थन देने पहुंचे थे आंदोलन स्थल। पूर्व मंत्री को भी करना पड़ा जावानों की नाराजगी का सामना।
युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!