
मकसोली में घर-घर पहुँचा राशन
ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत
नारायणपुर, 19 जनवरी 2026// ओरछा विकासखण्ड के अंदरूनी ग्राम मकसोली में कलेक्टर नम्रता जैन के सार्थक और संवेदनशील प्रयासों से राशनकार्डधारी हितग्राहियों को घर पहुँच राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस पहल से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि अब उन्हें राशन प्राप्त करने के लिए 12 से 15 किलोमीटर तक पैदल नहीं चलना पड़ेगा।
दुर्गम और दूरस्थ क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों की समस्याओं को समझते हुए जिला प्रशासन ने यह मानवीय कदम उठाया, जिससे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके। कलेक्टर नम्रता जैन के नेतृत्व में जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। घर-घर राशन वितरण की यह व्यवस्था प्रशासन की जनहितैषी सोच और ग्रामीणों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।





