header ads
अपराध

Chhattisgarh: जुआ–सट्टा पर नारायणपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई; ₹13,360 का मशरूका के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

 

 

जुआ–सट्टा पर नारायणपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई; ₹13,360 का मशरूका के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

नारायणपुर के नया बस स्टैंड क्षेत्र से 02 आरोपी गिरफ्तार, ₹13,360 का मशरूका जप्त।

आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 की धारा 6 एवं 7 के तहत की जा रही है कार्यवाही।

थाना नारायणपुर में अपराध क्रमांक 07/2026 एवं 08/2026, दिनांक 13-01-2026 पंजीबद्ध कर विवेचना जारी।

 

जिले में जुआ–सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री रॉबिनसन गुड़िया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक के निर्देशन में लगातार सघन अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री लोकेश बंसल के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नारायणपुर श्री विनीत दुबे के नेतृत्व में थाना नारायणपुर पुलिस द्वारा जुआ–सट्टा अधिनियम के तहत प्रभावी एवं सुनियोजित कार्रवाई की गई।

 

दिनांक 13.01.2026 को थाना नारायणपुर क्षेत्र अंतर्गत नया बस स्टैंड, नारायणपुर में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई, जहाँ जुआ/सट्टा खेलाते हुए 02 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 01 नग मोबाइल फोन, नगद राशि ₹2,880/- एवं सट्टा पट्टी जप्त की गई है। जप्त मशरूका का कुल (जुमला) मूल्य ₹13,360/- है।

 

उक्त प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 की धारा 6 एवं 7 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 07/2026 एवं 08/2026 पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय नारायणपुर के समक्ष पेश किया गया है।

 

गिरफ्तार आरोपियों की सूची —

1. सुशांत विश्वास, पिता सुनील विश्वास, उम्र 34 वर्ष, निवासी बख़रूपारा, नारायणपुर

2. अरशद खान, पिता अब्दुल खालिद, उम्र 38 वर्ष, निवासी बंगलापारा, नारायणपुर

 

इस कार्रवाई में निरीक्षक पीयूष कटियार, उप निरीक्षक रामनरेश गौतम, उप निरीक्षक राजकुमार राय, आरक्षक शंकर गोटा, आरक्षक सियाराम यादव, महिला आरक्षक त्रिवेणी सलाम एवं डीएसएफ आरक्षक प्रभु राम पटेल की सराहनीय भूमिका रही है, जिनकी सतर्कता, समन्वय एवं तत्परता से यह कार्रवाई सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!