header ads
अंतर्राष्ट्रीयअपराध

International : ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर आतंकी बाप-बेटे ने किया हमला : हमलें में 16 लोगों की मौत 40 अन्य लोग घायल

संवाददाता- दीपक गोटा

 

 

 

ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर आतंकी बाप-बेटे ने किया हमला : हमलें में 16 लोगों की मौत 40 अन्य लोग घायल

सिडनी के बॉन्डी बीच पर आतंकी हमलें में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है-यह आतंकी हमला रविवार को 2 आतंकियों ने हमला किया जब यहूदियों के पर्व हनुक्का के समारोह का भी आयोजन किया गया था उसी वक्त दो हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी करके तांडव मचा दिया इस गोलीबारी में एक बच्चे समेत अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है

 

पुलिस ने कहा हमलावर में एक को ढेर कर दिया जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है

 

न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर मैल लैन्योन के अनुसार-शूटिंग में शा मिल संदिग्ध पिता और बेटे थे- अधिकारियों ने बताया पुलिस ने 50 साल के पिता को मौके पर ही मार गिराया- जबकि 24 साल का बेटा गंभीर लेकिन गंभीर हालत में है- अधिकारियों ने पास की एक गाड़ी में मिले विस्फोटक डिवाइस भी हटा दिए

 

इस आतंकी हमले में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें एक 10 वर्षीय बच्ची और एक इजरायली नागरिक भी शामिल थे-और 40 से अधिक लोग घायल हुए थे-ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने इस घटना को यहूदी विरोधी आतंकवादी कृत्य बताया है

 

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एलबनीज़ ने इसे आतंकी हमला करार देते हुए कहा है कि हम

यहूदियों के खिलाफ नफरत को खत्म करने की कसम खाई। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि -यहूदी ऑस्ट्रेलियाई लोगों पर हमला हैं उन्होंने कहा कि यह एक अभिशाप है और हम सब मिलकर इसे जड़ से मिटा देंगे

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए भीषण आतंकी हमले की निंदा की थी और एफबीआई ने ऑस्ट्रेलियाई एजेंसियों को जांच में मदद की पेशकश की थी यह हमला हनुक्का उत्सव के दौरान यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया थाजिसे ट्रंप ने पूरी तरह से यहूदी-विरोधी हमला करार दिया है

 

न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य मंत्री रयान पार्क ने कहा कि मरने वालों की संख्या रात भर में 12 से बढ़कर 16 हो गई है जिसमें एक 12 साल का मासुम बच्चा भी शामिल है उन्होंने कहा कि तीन अन्य गंभीर बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है

 

पार्क ने कहा यह पूरे समुदाय के लिए लेकिन खासकर यहूदी समुदाय के लिए बहुत भयानक है- हमने कल रात इंसानियत का सबसे बुरा रूप देखा है

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!