
संवाददाता- दीपक गोटा
बीआईएफ संस्थान द्वारा कृषक हित में इनपुट वितरण अभियान सफलतापूर्वक किया गया: HDFC बैंक परिवर्तन के सहयोग से स्थायी कृषि को बढ़ावा
बीआईएफ संस्थान (BISLD) द्वारा नारायणपुर ज़िले में एसपीएचवी (कम जगह में अधिक उत्पादन वाली फसल) तथा ट्रेलिस – मचान खेती को प्रोत्साहित करने हेतु व्यापक इनपुट वितरण अभियान आयोजित किया गया -इस drive के तहत कुल 120 किसानों को सहायता प्रदान की गई- जिनमें 100 किसान एसपीएचवी तथा 20 किसान मचान खेती से जुड़े थे
किसानों को उनकी स्थानीय ज़रूरतों के अनुसार टमाटर, मिर्च, फूलगोभी सहित विभिन्न सब्ज़ियों के बीज, बैटरी संचालित स्प्रे पंप-नीम ऑयल तथा अन्य आवश्यक कृषि इनपुट प्रदान किए गए- मचान खेती के लाभार्थियों को लौकी- करेला, धनिया- पालक और मूली के बीजों के साथ मचान तैयार करने हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई
यह वितरण कार्यक्रम पालकी गौठान: बेलगांव ग्राम पंचायत- कुरुशनगर ग्राम पंचायत (ओरछा ब्लॉक) तथा चिपराल ग्राम पंचायत में आयोजित किए गए
किसानों ने इस पहल पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि यह सामग्री आगामी रबी मौसम में उनकी उपज बढ़ाने में विशेष सहायक होगी
इस सफल आयोजन का नेतृत्व बीआईएफ (BAIF) टीम के सदस्यों, सुश्री शताब्दी वेदांत, श्री सुभाष मंडल, श्री अभिजीत बिस्वास, श्री समृद्ध नाइक, तथा क्षेत्र के समर्पित सीआरपी दल ने किया, जिन्होंने पूरे अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई
बीआईएफ द्वारा HDFC बैंक परिवर्तन के सहयोग से संचालित यह पहल क्षेत्र में सस्टेनेबल व ऑर्गेनिक कृषि को बढ़ावा देने तथा क्लाइमेट रेज़िलिएंस को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है




