
संवाददाता- दीपक गोटा
जिला स्तरीय अंतर विद्यालय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बालक बुनियादी के बालकों ने बाजी मारी
शिक्षा में सामान्य ज्ञान का महत्व और विद्यार्थियों में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति रुझान लाने के लिए श्री अशोक कुमार पटेल के निर्देश एवं एक्सिस बैंक नारायणपुर के तत्वावधान में जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में नारायणपुर और बस्तर संभाग स्तर पर 60 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ राज्य स्तर पर प्रश्नों की संख्या 20% तथा राष्ट्रीय स्तर पर 20% प्रश्न रखे गए थे उक्त प्रतियोगिता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंगलापारा जिला नारायणपुर में आयोजित किया गया।
जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों जिसका स्तर हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल तक था उन्होंने भाग लिया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक श्री ए. के. स्वर्णकार, श्री मनीष यादव का सहयोग रहा कार्यक्रम सरस्वती वंदना एवं राजकीय गीत के साथ प्रारंभ हुआ तथा जिले के राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों जिनमें श्री उमेश सलाम, श्री महेंद्र पुजारी, श्रीमती रंजिता नाग, श्रीमती कविता हिरवानी तथा सुश्री सविता यादव का स्वागत किया गया
एक्सिस बैंक नारायणपुर के सहायक प्रबंधक श्री प्रशांत कुमार, श्री कृष्णा आर्य और सुश्री सरला ध्रुव, बीएसएम उपस्थित रहे बैंक और विद्यालय के बीच समन्वयक के रूप में श्री हरि जी ने अपना योगदान दिया।
इस प्रतियोगिता में राम कृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर ने 12 अंकों के साथ तृतीय स्थान और शा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंगलापारा की बेटियों ने 14 अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा बालक बुनियादी शिक्षा परिसर गराँजी के बालकों ने 27 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल किया।
अंत में श्री जितेंद्र देवांगन, प्राचार्य ने सभी विजेता छात्र छात्राओं और जिन्होंने जीत दर्ज नहीं किया उन सभी को अच्छे से पढ़ाई करने एवं शासकीय विद्यालयों के बच्चों की योग्यता में किसी भी कमी नहीं होने की बात करते हुए प्रेरणा वचन कहे बैंक अधिकारियों ने पढ़ाई और मेहनत करने को कहा साथ ही बैंकिंग के विषय में जानकारी प्रदान की।
सुश्री गरिमा ने कार्यक्रम में माइक संचालित किया और सफलता के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा और अंकुश बैनर्जी का उदाहरण देकर पढ़ाई का महत्व बताया




