
संवाददाता – धनेन्द्र मणि
कांग्रेस भवन में नेशनल टैलेंट हंट पोस्टर लॉन्च, युवाओं को प्रवक्ता बनने का सुनहरा मौका – मोहन मरकाम
कांग्रेस की विचारधारा और पार्टी की मजबूत आवाज को नई दिशा देने के उद्देश्य से ‘नेशनल टैलेंट हंट – कांग्रेस प्रवक्ता चयन अभियान’ का पोस्टर आज कोंडागांव कांग्रेस भवन में लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक मोहन मरकाम विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने पोस्टर का विमोचन कर इस अभियान को युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर बताया।
इस दौरान बस्तर संभाग के क्षेत्रीय प्रभारी जावेद खान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं कोंडागांव जिला कोऑर्डिनेटर शिल्पा देवांगन ने कार्यक्रम की रूपरेखा, आवेदन प्रक्रिया, टाइमलाइन और चयन के मापदंडों की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पहल पर यह अभियान पूरे छत्तीसगढ़ में संचालित है, जिसका उद्देश्य ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं को सामने लाना है जो कांग्रेस की रीति-नीति और संविधान में गहरी आस्था रखते हैं।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं में इस अभियान को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। प्रतिभागियों के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में गूगल फॉर्म उपलब्ध कराया गया है, जिसे QR कोड स्कैन कर या लिंक क्लिक कर भरा जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर निर्धारित है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशन* पर संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला की कोऑर्डिनेशन में एक प्रदेश स्तरीय समिति बनाई गई है, जो अभियान की संपूर्ण मॉनिटरिंग करेगी। 21 से 25 नवंबर तक प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग की जाएगी। चयनित प्रतिभागियों का 25 से 30 नवंबर तक रीजनल फिजिकल इंटरव्यू लिया जाएगा। इसके बाद 1 से 5 दिसंबर तक फाइनल फिजिकल इंटरव्यू और पैनल डिस्कशन होंगे।
महत्वपूर्ण चयन मानदंडों में कांग्रेस मूल्यों के प्रति निष्ठा, राजनीतिक जागरूकता, त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता, देश-प्रदेश के इतिहास का ज्ञान, मजबूत कम्युनिकेशन स्किल, समसामयिक विषयों की समझ और भाषाई पकड़ शामिल हैं।
मीडिया पैनलिस्ट गीतेश गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे ऊर्जावान युवाओं को मंच देना चाहती है जो संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई में पार्टी की प्रखर आवाज बन सकें। उन्होंने केंद्र सरकार और प्रदेश की “जनविरोधी” नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है, जिसके चलते इस अभियान को युवाओं का व्यापक समर्थन मिल रहा है।
पोस्टर लॉन्चिंग कार्यक्रम में सकुर खान, गुनमति नायक, संजय करण, झुमुक लाल दीवान सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे। सभी ने जिले के जागरूक युवा और लोकतंत्र की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध नागरिकों से इस अभियान से जुड़कर कांग्रेस की मजबूत आवाज बनने की अपील की।




