
ओड़ीसा की एफ.पी.ओ. के सदस्यों ने किया केविके एवं मल्टीएक्टिविटी सेंटर कोचवाही का भ्रमण
दिनांक 19 नवंबर 2025 को राज्य के बाहर एक्स्पोसर विजिट के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र, नाबारंगपुर, ओड़ीसा के माध्यम से ओड़ीसा के एफ.पी.ओ. के सदस्यों द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र, नारायणपुर के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण में आए एफ.पी.ओ. के सदस्यों को संस्था के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. दिब्येन्दु दास ने कृषि विज्ञान केंद्र की कार्यप्रणाली की जानकारी दी साथ ही प्रक्षेत्र भ्रमण कराकर प्रक्षेत्र में स्थापित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयां जैसे कड़कनाथ पालन, बटेर पालन बकरी पालन, गाय पालन, मछली सह बतख पालन, केंचुआ खाद उत्पादन इकाई, कस्टम हायरिंग, मशरूम उत्पादन इकाई, उद्यानिकी नर्सरी एवं कड़कनाथ व बटेर अंडा हैचिंग इकाई आदि अवलोकन कराया गया एवं विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। केंद्र के कार्यक्रम सहायक श्री इंद्र कुमार केमरो द्वारा मशरूम की खेती एवं मशरूम बीज की जानकारी दी गई। तत्पश्चात कृषि विज्ञान केंद्र के तकनीकी मार्गदर्शन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित मल्टीएक्टिविटी सेंटर कोचवाही का भ्रमण किया गया। इस सेंटर में मिलेट्स कूकीस उत्पादन इकाई, मुर्गी पालन, बटेर पालन, गाय पालन, मछली सह बतख पालन, केंचुआ खाद उत्पादन इकाई, आज़ोला उत्पादन इकाई, फेंशिंग पोल निर्माण इकाई जो समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस भ्रमण के दौरान एफ.पी.ओ. के सदस्यों ने समूह के महिलाओं से विस्तृत चर्चा किया। देखने को मिला की छत्तीसगढ़ की फसल प्रणाली एवं कृषि के बारे मे जानकारी से उनलोगों मे काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर केविके श्री राकेश साहू, श्री जयराम वड्डे, श्री राजेश साहू, श्री रवित कुमार एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।




