
संवाददाता- दीपक गोटा
वनमंत्री केदार कश्यप ने दिया ग्रामीण क्षेत्रों को 2 करोड़ 72 लाख रुपये की सौगात विकास कार्य और उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन किया गया
छत्तीसगढ़ के वनमंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करंदोला- गुमगा और नगरी में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया जिसके माध्यम से क्षेत्रवासियों को करोड़ों की सौगात दी गई
महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय रचेगा महतारी सदन ग्राम गुमगा नगरी और गोलावंड में करोड़ों का विकास कार्य का उद्घाटन
वनमंत्री कश्यप ने ग्राम पंचायत गुमगा में लगभग 2 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया- इन कार्यों में कुंगारपाल से गुमगा तक सड़क निर्माण और सीसी रोड निर्माण और उचित मूल्य दुकान का निर्माण किया जाएगें
नारायणपुर के ग्राम पंचायत करन्दोला में नवनिर्मित महतारी सदन का लोकार्पण कर मातृशक्तियों को समर्पित की गई यह सदन मातृशक्तियों के लिए योजना निर्माण विचार-विमर्श और स्वावलंबन की दिशा में एक सशक्त मंच बनाया गया है
वनमंत्री ने इस कार्यक्रमों में उन्होंने क्षेत्र के समग्र विकास पर जोर दिया और कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है जिससे परियोजनाओं का उद्देश्य नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क संपर्क और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को बेहतर बनाना
वनमंत्री ने जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के नेतृत्व में राज्य के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार ने अपने पहले वर्ष में ही कई बड़े फैसले लिए हैं और विकास की दिशा में तेजी से काम कर रही है
वनमंत्री केदार ने कहा कि हमें उन दिनों को नहीं भूलना चाहिए जब भूपेश बघेल शासन में स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटीलेटर पर था और सड़कों का बुरा हाल थी
विष्णुदेव साय सरकार ने सड़कों के विकास के लिए ₹1,200 करोड़ की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की और
रेल परियोजनाएं में चार रेल परियोजनाओं अर्थात् अम्बिकापुर-बरवाडीह खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा- रावघाट- जगदलपुर और धरमजयगढ़-पत्थलगांव- लोहरदगा के विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार किए जा रहे हैं
स्वास्थ्य सेवा- क्षेत्र में सुधार के लिए चार नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए ₹1,020.60 करोड़ का प्रावधान कि और शिक्षा और प्रौद्योगिकी- जशपुर बस्तर- कबीरधाम- रायपुर और रायगढ़ में प्रौद्योगिकी संस्थानों का निर्माण किया जा रहा है
वनमंत्री कश्यप ने साय सरकार के उद्योग नीति के बारे में कहा कि भाजपा सरकार ने नई उद्योग नीति के तहत कई प्रावधान किए हैं जो राज्य के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देंना और कृषि के माध्यम से रोजगार और किसानों को लाभ मिले ताकि
किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की धान खरीदी में 3100 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है जिससे किसानों को सीधा आर्थिक लाभ हो रहा है।
भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना इस योजना के माध्यम से भूमिहीन कृषि मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान कर लाभ पहुँचाया जा सकें





