header ads
अधिकारछत्तीसगढ़नारायणपुरराजनीति

Chhattisgarh : आम आदमी पार्टी का बढ़ती बिजली बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन 

आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी का बढ़ती बिजली बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन

 

नारायणपुर जिले के कलेक्ट्रेड रोड में चाय ठेले व छोटे-छोटे दुकानों में 1,35,000 रूपये तक का बिजली बिल आना स्मार्ट मीटर का लूट को दिखाता है- नरेन्द्र नाग अध्यक्ष बस्तर लोकसभा आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

आज आम आदमी पार्टी द्वारा बिजली दर की वृद्धि के विरोध में जिला नारायणपुर में जय स्तम्भ चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया। आम आदमी पार्टी के बस्तर लोकसभा अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार आम जनता की परेशानी को नज़र अंदाज कर रही है छत्तीसगढ़ की जनता अनाप शनाप बिजली के बिलों से त्रस्त हो चुकी है। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा जनता को हो रही इन परेशानियों पर आज नारायणपुर के तहसीलदार के हाथो कलेक्टर के नाम ज्ञापन ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ एक बिजली सरप्लस राज्य है, आम जनता को सस्ती बिजली मिलने के बजाय बिजली महँगी करना समझ से परे है। कहा जा रहा है कि वितरण कंपनी को घाटा हो रहा था इस कारण बिजली दर बढ़ाई गयी है।

सरकार जानबूझकर गलत डाटा पेश कर रही है सरकार भ्रष्टाचार कर रही है निजी उद्योगपतियों से बिजली खरीदने का और उनको फायदा पहुँचाने की नीति है।सरकार वितरण कंपनी की लागत कम करें। पानी हमारा, कोयला हमारा, जमीन हमारा, उत्पादन हमारा तो रेट ज्यादा क्यों? सरकार लाइन लॉस 15-20% बताती है जबकि 3% से ज्यादा लाइन लॉस नहीं होता है। वहीं बड़े-बड़े व्यापारियों का, नेताओं का करोड़ों बिजली बिल बकाया है। उनसे वसूली ना कर सरकार गरीब लोगों को परेशान कर रही है। बिल में हर माह ऊर्जा प्रभार के साथ अनेक गैरजरुरी चार्ज लिए जातें हैं।विद्युत कंपनी छत्तीसगढ़ की जनता की जेब काटने का काम कर रही है।

 

परमीत दुग्गा जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2019 में बिजली प्रति यूनिट 1.10 फिर कांग्रेस आई, बिजली बिल हाफ योजना लाई, जनता ने खूब ताली बजाई इन्होंने 1.10 रू को 3.70 रू कराई और बिजली बिल माफ करके जनता को 75 पैसे की टोपी पहनाई । फिर भाजपा आई बिजली बिल के यूनिट 4.10 रूपये तक पहुंचाई बिजली बिल हाफ पर कैंची चलाई । जनता को लूटने के लिए स्मार्ट मीटर लाई महंगाई के तले जनता को दबाई मित्रों के साथ मिल कर खा रहें मलाई भाजपा कांग्रेस से बचके रहना, जनता को लूटने में दोनों हैं भाई भाई ।

नारायणपुर जिले के कलेक्ट्रेड रोड में छोटे-छोटे चाय ठेले और दुकानों में 1,35,000 रूपये तक का बिल आना भी संदेश को पैदा करता है और अडानी के स्मार्ट मीटर कहीं ना कहीं खुले आम लूट मचा के रखी है और बिजली विभाग को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है जिससे निजी कंपनी को फायदा हो रहा है और बीजेपी के नेता कमीशन खाकर डकारने में मस्त है आज दुकानदार दुकान बंद कर चिंता मे है ओर इतना बडा बोझ कैसे उतरेगा आमजन का ऐसे बिल देखकर हार्ट अटैक ना आ जाए

 

नारायणपुर में बिजली वृद्धि आंदोलन प्रदर्शन में उपस्थित कज्जू  पोटाई , विजय कोर्राम,प्रदीप कुमार, रूपधर नेताम ,संतोष वडडे, सुनील कुमार मानकू पोटाई,रामदेव करूंगा, रामदेव दुग्गा, रामलाल दुग्गा,राजेश कैमरो इतवारूराम कश्यप,हेमंत बघेल, गौरव यादव, लदूराम पोटाई, मसूराम,बिल्लू राम, सुनील कुमार पोटाई,मानसिंह नेताम, सुनील कोर्राम, विश्वनाथ दुग्गा, ,बुदसिंह गावड़े, मस्सु सलाम,सुनील कोर्राम,एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!