header ads
अपराधराष्ट्रीयसत्य की खोज

National: भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले दबंग और तेज – तर्रार IPS ऑफिसर ने की आत्महत्या पत्नी है IAS इस वक्त जापान दौरे पर …..

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले दबंग और तेज – तर्रार IPS ऑफिसर ने की आत्महत्या पत्नी है IAS इस वक्त जापान दौरे पर …..

अक्सर विवादों में घिरे हरियाणा पुलिस के तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे उनकी जिंदगी का अंत उतना ही रहस्यमयी रहा गया जितना उनका प्रशासनिक सफर था वो एक ऐसे आईपीआस अफसर थे जिन्होंने कभी सत्ता के सामने झुकना नहीं सीखा वो सिस्टम में रहते हुए भी भ्रष्टाचार, प्रशासनिक संगतियों और ऊंचे ओहदों पर बैठे अधिकारियों के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहे। उन्होंने 7 अक्टूबर 2025 को चंडीगढ़ में मौजूद अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर जान दे दी ।इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया है ।

हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार ने मंगलवार को सुसाइड कर लिया। उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपनी कमरे में खुद को गोली मार ली। शुरुआती जांच के अनुसार, पूरन कुमार ने PSO के पिस्टल से गोली मारी।

जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में एक FIR दर्ज की गई। ये FIR रोहतक रेंज के IG रहे वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ थी, जिसमें सुशील कुमार पर एक शराब कारोबारी से रिश्वत मांगने का आरोप था। सूत्रों की माने तो वाई पूरन कुमार को शक था कि इस मामले में उन्हें फंसाया जा सकता है। उनके सुसाइड के पीछे यही वजह बताई जा रही है। वाई पूरन कुमार को 29 सितंबर को ही रोहतक रेंज के IG पद से हटाकर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC), सुनारिया में IG लगाया गया।

 

इस बीच, रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील ने एक शराब कारोबारी से दो से ढाई लाख रुपए मंथली रिश्वत मांगी थी। इससे जुड़ी एक ऑडियो क्लिप मिलने के बाद सुशील को अरेस्ट किया गया। पूछताछ में सुशील ने वाई पूरन कुमार का नाम लिया। रोहतक पुलिस ने मंगलवार शाम को सुशील को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

 

वाई पूरन कुमार हरियाणा पुलिस में 2001 बैच के IPS अफसर थे। 29 सितंबर को ही उनकी पोस्टिंग रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) में IG के तौर पर की गई थी ।वह 7 अक्टूबर तक छुट्टी पर थे हालांकि हरियाणा पुलिस से उनकी छुट्टी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई। वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार हरियाणा सरकार में ही सीनियर IAS अफसर हैं। अमनीत पी. कुमार हरियाणा CM नायब सैनी के साथ 5 अक्टूबर को जापान गई थी। पूरन कुमार की डेडबॉडी को चंडीगढ़ के सेक्टर 16 स्थित मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उनकी डेडबॉडी पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

देर शाम को चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, पुलिस को मौके से एक वसीयत और एक फाइनल नोट बरामद हुआ है।

 

उनकी मौत ने पूरे प्रशासनिक ढांचे को हिलाकर रख दिया, क्योंकि पूरन कुमार और उच्चाधिकारियों के बीच लंबे समय से टकराव के हालात थे और कई बार वह खुद को सिस्टम का शिकार बताते रहे थे। आईपीएस वाई. पूरन कुमार का नाम अक्सर सरकारी पत्राचार, कोर्ट याचिकाओं और शिकायतों में दिखाई देता था. वे अपने विभाग के भीतर भेदभाव, मनमानी और गैर-कानूनी आदेशों के खिलाफ खुलकर आवाज उठाने वाले अफसर थे ।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!