बिलासपुर की दुनिया ।
बिलासपुर
1. शहर के कई इलाकों में अवैध प्लाटिंग.. बिना लेआउट और डायवर्सन के छोटे-छोटे प्लाट काटकर बेचे जा रहे.. बार-बार नोटिस के बावजूद जवाब नहीं दे रहे दलाल.. 32 जमीन दलालों को फिर भेजा गया नोटिस..
2. जिले में 1.23 लाख हितग्राही उज्जवला गैस योजना से हटे.. महंगी गैस और एजेंसी दूर होने की वजह से नहीं करा रहे रिफिलिंग.. सब्सिडी के नाम पर मिल रहा मात्र ₹61..
3. निगम के अतिक्रमण दस्ते ने सड़क किनारे कब्जा हटाने चलाया अभियान.. नेहरू चौक से उसलापुर और महामाया चौक से राजकिशोर नगर चौक तक चली कार्रवाई.. हंगामा झूमाझटकी के बीच ठेले गुमटियां ज़ब्त..
4. महापौर को 20 हजार और पार्षदों को ₹15 हजार मिलेगा मानदेय.. अब पार्षद निधि भी चार लाख बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा.. सामान्य सभा में आए प्रस्ताव पर गठित समिति ने लिया फैसला..
5. आईजी जनदर्शन में शिकायत करने के बाद कार में तोड़फोड़.. जरहाभाठा की घटना, आरोपी युवक गिरफ्तार.. सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई..